मुंबई : वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच धातु, बैंक और वित्तीय शेयरों में लिवाली से शुक्रवार को स्थानीय शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला लगातार दूसरे दिन जारी रहा और सेंसेक्स 355 अंक और चढ़ गया. इसके अलावा मजबूत होते रुपये और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से भी धारणा मजबूत हुई. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 355.06 अंक यानी 0.62 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,989.90 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 58,178.94 अंक तक गया और नीचे में 57,503.90 अंक तक आया.
इसी तरह, पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 114.45 अंक यानी 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,100.05 अंक पर बंद हुआ. शेयरखान बाय बीएनपी परिबा के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक जतिन गेडिया के अनुसार, 'निफ्टी में आज कारोबार में उतार-चढ़ाव रहा. इसमें नीचे व ऊपर, दोनों दिशाओं में तेज उछाल देखा गया और अंत में यह लगातार दूसरे दिन बढ़त में बंद हुआ.' सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक का शेयर सबसे अधिक 3.58 प्रतिशत मजबूत हुआ. अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया, टाटा स्टील, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी के शेयर भी लाभ में रहे. इस रुख के उलट आईटीसी, मारुति, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स और सन फार्मा के शेयर नुकसान में रहे. बीएसई मिडकैप 0.29 प्रतिशत, जबकि स्मॉलकैप 0.69 प्रतिशत चढ़ गया.
क्षेत्रवार सूचकांकों की बात करें तो रियल एस्टेट में 3.16 प्रतिशत, धातु में 2.42 प्रतिशत, बैंकिंग में 1.22 प्रतिशत, सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) में 1.10 प्रतिशत, वित्तीय सेवाओं में 1.01 प्रतिशत और जिंस में 1.37 प्रतिशत का उछाल आया. वहीं एफएमसीजी, वाहन और चिकित्सा क्षेत्र नुकसान में रहे. अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहे. दिन में कारोबार के दौरान यूरोपीय बाजार लाभ में थे.
इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 75.57 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 18 पैसे की मजबूती के साथ 82.58 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. विशेषज्ञों ने यह दावा किया है कि क्रेडिट सुइस में आए संकट से भारतीय बैंकिंग तंत्र पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि देश में इसकी उपस्थिति सीमित है. शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 282.06 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
(पीटीआई-भाषा)