मुंबई : वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 300 अंक से अधिक टूट गया.
इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 340 अंकों की गिरावट के बाद खबर लिखे जाने तक 282.08 अंक या 0.54 प्रतिशत टूटकर 52,286.86 पर कारोबार कर रहा था. दूसरी ओर व्यापक एनएसई निफ्टी 77.75 अंक या 0.49 प्रतिशत गिरकर 15,650.15 पर पहुंच गया.
एक्सिस बैंक में सबसे अधिक गिरावट
सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत की गिरावट एक्सिस बैंक में हुई. इसके अलावा इंडसइंड बैंक, टीसीएस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज ऑटो भी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे.
किन-किन के शेयर में दिखी बढ़त
दूसरी ओर टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, डॉ रेड्डीज, सन फार्मा और टाइटन बढ़त में थे.
पिछले सत्र में सेंसेक्स 485.82 अंक या 0.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,568.94 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 151.75 अंक या 0.96 प्रतिशत गिरकर 15,727.90 पर बंद हुआ.
पढ़ें : रुपया नौ पैसे की गिरावट के साथ 74.71 प्रति डॉलर पर बंद
इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74.09 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.
(भाषा)