नई दिल्ली: देश में Festive Season शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हुए है. दशहरा, Diwali, छठ पूजा जैसे तमाम त्योहार जो बाजार में रौनक ला देते है. ऐसे में बाजार में कई चीजों के मांग बढ़ने लगते है. इस दौरान कई बिजनेस में निवेश करके अच्छे कमाई की जा सकती है. इन फेस्टिवल के दौरान लोग जमकर खरीदारी करते है. नवरात्री 15 अक्टूबर से शुरू हो रहा है जो 24 October तक चलेगा. इस दौरान कई तरहों के चीजों के डिमांड बढ़ जाती है, जिससे दुकानदारों को फायदा होता है. इन त्योहारों के दौरान छोटे कारीगरों को कमाई का मौका मिलता है.
हर साल ही Navaratri के दौरान स्मार्टफोन, टेलीविजन, refrigerator, apparel और कारों की मांग बढ़ जाती है. हाई-एंड स्मार्टफोन, बड़े स्क्रीन वाले टेलीविजन और बड़े रेफ्रिजरेटर जैसे प्रीमियम उत्पादों की मांग अधिक हो बढ़ जाती है. इनके ब्रिकी बढ़ने से ना केवल तमाम सेक्टर्स को फायदा होता है बल्कि सरकार को भी जीएसटी रेवेन्यू होसिल करने में खूब फायदा होता है. त्योहार के मौसम देश की अर्थव्यवस्था में मैजिक के लिए तैयार हो गई है.
त्योहार के दौरान इन चीजों के मांग बढ़ जाती है;
- इलेक्ट्रॉनिक्स लाइट्स की डिमांड बाजार में फेस्टिवल के दौरान काफी बढ़ जाती है, क्योंकि इस दौरान घर, गली और चौक-चौराहों को सजावटी लाइट्स की रोशनी से सजाया जाता है. हर इंसान अपने घरों को सजाने में कोई असर नहीं छोड़ता है. इस वजह से त्योहार के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स लाइट्स मांग खूब रहती है.
- त्योहार के दौरान हर तरह मिठाई की मांग बढ़ जाती है. इस मांग के बढ़ने से बाजार के मिठाई दुकानदार को खूब फायदा होता है. फेस्टिव सीजन की मिठास मिठाई से ही आती है.
- पूजन सामग्री की demand त्योहार में दोगुनी हो जाती है. वैसे तो भारत में आमतौर पर सभी घरों में पूजा-पाठ किया जाता है, लेकिन त्योहार के दौरान ये और बढ़ जाते है. ऐसे में हर रोज ही अगरबत्ती, धूप, रोड़ी, चंदन आदि चीजों की जरूरत पड़ती है.
- मोमबत्ती और दिया की मांग भी बढ़ जाती है. फेस्टिव सीजन के दौरान लोग अपने घरों को इन चीजों से सजाते है. खारकर के दिवाली तो दियों का ही त्यौहार है.
- कपड़ो की मांग त्योहारी सीजन के दौरान जमकर बढ़ती है. इस सीजन में हर को कोई नया पहना चाहता है. इसी वजह से कपड़ो के ब्रिकी में भी last year के तुलना में 10 फीसदी बढ़ने के अनुमान है.