वॉशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 2024 में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी ने राष्ट्रीय कर्ज संकट के समाधान के लिए शून्य-आधार के संघीय बजट का प्रस्ताव रखा है. अमेरिका का राष्ट्रीय ऋण अब बढ़कर 33,000 अरब डॉलर पर पहुंच चुका है. उन्होंने सोमवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रीय ऋण संकट वास्तविक है. और इसे दुरुस्त करने के लिए राजनीतिक क्षेत्र से अलग एक मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) की जरूरत है.
रामास्वामी ने कहा, "हम ऋण संकट से कैसे निपट सकते हैं. शून्य आधारित बजट से इसकी शुरुआत करनी होगी. प्रत्येक विभाग के लिए शून्य के साथ शुरुआत की जाए और उससे पूछा जाए कितने खर्च की जरूरत है. इसके लिए पिछले साल के बजट को ही आधार नहीं बनाया जाए." उन्होंने कहा कि कोई अच्छा सीईओ इस गड़बड़ी को इसी तरह से संभालेगा और यह कुछ ऐसा है जिसे रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों ही समर्थन देंगे.
भारतीय-अमेरिकी मूल के रामास्वामी ने कहा कि हमारा राष्ट्रीय ऋण 33,000 अरब डॉलर पर पहुंच गया है और यह बढ़ रहा है. इससे निपटने के लिए हमें एक बाहरी व्यक्ति की जरूरत है. अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार भारतीय-अमेरिकी विवेक रामास्वामी शामिल है. रिपब्लिकन 'प्राइमरी प्रेसिडेंशियल डिबेट' में प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद रामास्वामी की अमेरिका में लोकप्रियता बढ़ी है. बता दें कि रामास्वामी राष्ट्रपति पद के लिए खुले तौर पर ट्रंप का समर्थन करने वाले एकमात्र उम्मीदवार हैं.