मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक मंगलवार को यहां शुरू हुई. गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजों की घोषणा गुरुवार यानी 10 अगस्त को की जाएगी. आमतौर पर माना जा रहा है कि छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति इस बार भी प्रमुख नीतिगत दर रेपो को यथावत रखेगी.
विशेषज्ञों का मानना है कि केंद्रीय बैंक मुद्रास्फीति के मोर्चे पर चिंता के बीच ब्याज दर में इस बार भी बदलाव नहीं करेगा. उनका कहना है कि एमपीसी आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए कर्ज की लागत को स्थिर रखने पर ध्यान देगी.
पिछले साल मई से रिजर्व बैंक ने Repo Rate में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू किया था. हालांकि, फरवरी से केंद्रीय बैंक ने ब्याज दर में बढ़ोतरी को रोक दिया. फरवरी की मौद्रिक समीक्षा बैठक में रेपो रेट को 6.25 से बढ़ाकर 6.50 प्रतिशत किया गया था. बोफा सिक्योरिटीज की रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्रीय बैंक 10 अगस्त को ब्याज दर को यथावत रखेगा.
रिपोर्ट में कहा गया है कि टमाटर की कीमतों में हाल में उछाल का MPC की बैठक के नतीजों पर असर नहीं पड़ेगा. हाउसिंग.कॉम के समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईटो) ध्रुव अग्रवाल ने कहा कि बाजार विश्लेषक मानकर चल रहे हैं कि केंद्रीय बैंक ब्याज दरों के साथ नीतिगत रुख को भी यथावत रखेगा. पिछली एमपीसी बैठक 6-8 जून तक हुई थी.
ये भी पढे़ं- |
(पीटीआई-भाषा)