नई दिल्ली: पाकिस्तान कई महीनों से महंगाई की मार झेल रहा है. इस बीच खबर मिली है कि सितंबर महीने में एक बार फिर से पाकिस्तान ने महंगाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. देश की इन्फ्लेशन रेट 31.4 फीसदी पर पहुंच गई है. भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान पर मुसीबत कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टैटिक्स ने ताजा आंकड़े जारी किया है जिसके मुताबिक महंगाई ब्लूमबर्ग के आंकड़ों 30.94 फीसदी से अधिक है.
इससे पहले अगस्त में यह आंकड़ा 27.40 फीसदी था. इस महंगाई के पीछे मुख्य वजह पेट्रोल-डीजल और एलपीजी के दामों में लगातार इजाफा होना. गौरतलब, पाकिस्तान में इसी महीने के आखिर में 30 को सेंट्रल बैंक की बैठक होने वाली है. इस बैठक में ब्याज दरों को लेकर समीक्षा होने वाली है. इस बैठक से उम्मीद लगाई जा रही है कि सरकार महंगाई पर लगाम लगाने के लिए कदम उठा सकती है.
सिलेंडर की कीमत 3000 के पार पहुंचा
सितंबर महीने में इंटरनेशनल मोनेटरी फंड के दबाव में पाकिस्तानी सरकार ने पेट्रोल-डीजल के कीमतों में जबरदस्त इजाफा की थी. पाकिस्तान सकारन ने सितंबर में एलपीजी गैस सिलेंडर की दामों को भी बढ़ाया था, जिसके बाद सिलेंडर की कीमत 3000 के पार पहुंच गया है. ईंधन के कीमतों में हो रही लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए अनुमान लगाया गया है कि जून 2024 तक देश की महंगाई दर में इसी तरह इजाफा होता रहेगा. वहीं, ब्लूमबर्ग के रिपोर्ट के मुताबिक इस साल पाकिस्तानी की औसत मूल्य बढ़ोतरी 20 से 22 फीसदी के बीच रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- RBI MPC Meeting : आप पर बढ़ेगा लोन का बोझ या घटेगी EMI, इस सप्ताह आरबीआई करेगा एलान