ETV Bharat / business

IMF Loan Pakistan: आईएमएफ को खुश करने में लगा पाकिस्तान, बिजली दरों में बढ़ोतरी को दी मंजूरी - पाकिस्तान बिजली दरों में बढ़ोतरी

अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष (IMF) से पाकिस्तान को बेलआउट पैकेज न मिलने के बाद अब वह IMF को खुश करने में लगा. इसके लिए पाकिस्तान कैबिनेट की एक समिति ने बिजली दरों में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. Pakistan try to Pleasing IMF, Cabinet approved increase in electricity rates in pak

IMF Loan Pakistan
आईएमएफ को खुश करने में लगा पाकिस्तान
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 1:26 PM IST

इस्लामाबाद : आईएमएफ को खुश करने के लिए पाकिस्तान कैबिनेट की आर्थिक समन्वय समिति (ईसीसी) ने औसत बिजली शुल्क में प्रति यूनिट 3.39 पीकेआर के स्पेशल फाइनेंसिंग सरचार्ज लगाने को मंजूरी दी है. इसमें एक वर्ष के लिए 3.21 पीकेआर प्रति यूनिट तक के त्रैमासिक टैरिफ समायोजन के अलावा लगभग तीन महीने के लिए 4 पीकेआर प्रति यूनिट तक के लंबित ईंधन लागत समायोजन की वसूली शामिल है.

बिजली दरों में बढ़ोतरी का हाल : डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, फाइनेंसिंग सरचार्ज औसत आधार राष्ट्रीय टैरिफ का एक नियमित हिस्सा रहेगा, दो अन्य टैरिफ समायोजन कभी-कभी एक साथ ओवरलैप होंगे और अन्य समय में उतार-चढ़ाव होते रहेंगे. इसके अलावा, अगले वित्तीय वर्ष (वित्त वर्ष 2024) के लिए 1 पीकेआर प्रति यूनिट की दर से एक अन्य सरचार्ज को अग्रिम रूप से मंजूरी दी गयी है, जो कि बिजली क्षेत्र की कर्ज सेवा को कवर करने के लिए 43 पैसे प्रति यूनिट के मौजूदा और सतत फाइनेंसिंग सरचार्ज के ऊपर है.

बेल आउट पैकेज पर IMF से नहीं बनी बात: गौरतलब है कि कल यानि 10 फरवरी को पाकिस्तान और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के बीच 11 घंटे की लंबी बातचीत चली थी पाकिस्तान को बेल आउट पैकेज देने के लिए. लेकिन आईएमएफ को पाकिस्तान के वादों पर भरोसा न होने के कारण इस मसले पर कोई समाधान न निकाल सका था. मिडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान सरकार के पास आईएमएफ से लिए सात अरब डॉलर कर्ज के भुगतान का कोई विश्वनीय प्लान है. इसके साथ ही देश की बदहाली को ठीक करने का कोई रोड मैप नहीं है. इसलिए अब पाकिस्तान आईएमएफ को खुश करने के लिए बिजली दरों में बढ़ोतरी को मंजूरी दे रहा है.

इस्लामाबाद : आईएमएफ को खुश करने के लिए पाकिस्तान कैबिनेट की आर्थिक समन्वय समिति (ईसीसी) ने औसत बिजली शुल्क में प्रति यूनिट 3.39 पीकेआर के स्पेशल फाइनेंसिंग सरचार्ज लगाने को मंजूरी दी है. इसमें एक वर्ष के लिए 3.21 पीकेआर प्रति यूनिट तक के त्रैमासिक टैरिफ समायोजन के अलावा लगभग तीन महीने के लिए 4 पीकेआर प्रति यूनिट तक के लंबित ईंधन लागत समायोजन की वसूली शामिल है.

बिजली दरों में बढ़ोतरी का हाल : डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, फाइनेंसिंग सरचार्ज औसत आधार राष्ट्रीय टैरिफ का एक नियमित हिस्सा रहेगा, दो अन्य टैरिफ समायोजन कभी-कभी एक साथ ओवरलैप होंगे और अन्य समय में उतार-चढ़ाव होते रहेंगे. इसके अलावा, अगले वित्तीय वर्ष (वित्त वर्ष 2024) के लिए 1 पीकेआर प्रति यूनिट की दर से एक अन्य सरचार्ज को अग्रिम रूप से मंजूरी दी गयी है, जो कि बिजली क्षेत्र की कर्ज सेवा को कवर करने के लिए 43 पैसे प्रति यूनिट के मौजूदा और सतत फाइनेंसिंग सरचार्ज के ऊपर है.

बेल आउट पैकेज पर IMF से नहीं बनी बात: गौरतलब है कि कल यानि 10 फरवरी को पाकिस्तान और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के बीच 11 घंटे की लंबी बातचीत चली थी पाकिस्तान को बेल आउट पैकेज देने के लिए. लेकिन आईएमएफ को पाकिस्तान के वादों पर भरोसा न होने के कारण इस मसले पर कोई समाधान न निकाल सका था. मिडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान सरकार के पास आईएमएफ से लिए सात अरब डॉलर कर्ज के भुगतान का कोई विश्वनीय प्लान है. इसके साथ ही देश की बदहाली को ठीक करने का कोई रोड मैप नहीं है. इसलिए अब पाकिस्तान आईएमएफ को खुश करने के लिए बिजली दरों में बढ़ोतरी को मंजूरी दे रहा है.

(आईएएनएस)

पढ़ें : IMF Loan Pakistan: बेल आउट पैकेज के लिए तरसता पाकिस्तान, आईएमएफ ने कहा- पहले पूरी करो ये शर्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.