मुंबई: टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज ने अपने Initial public offering (आईपीओ) के तहत ऑफर प्राइस को 500 रुपये प्रति शेयर फाइनल कर दिया है. यह फाइनल प्राइस एंकर निवेशक की ऑफर प्राइस पर भी लागू है, टाटा मोटर्स की तरफ शेयर बाजार को यह सूचना दी गई है. टाटा मोटर्स ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजरों के परामर्श से ऑफर प्राइस को 500 रुपये प्रति शेयर पर अंतिम रुप दे दिया है. 2 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर के लिए यह प्राइस एंकर निवेशक समेत सभी के लिए लागू होगा.
बता दें, टाटा कंपनी की तरफ से तकरीबन 20 साल बाद आये इस आइपीओ में लोगों ने जमकर निवेश किया. 3,042.5 रुपये करोड़ मूल्य के इस आईपीओ को शुक्रवार को सदस्यता के अंतिम दिन 69.43 गुना अभिदान मिला जो मुख्य रूप से संस्थागत खरीदारों की महत्वपूर्ण भागीदारी से प्रेरित था. यह पेशकश इंजीनियरिंग और उत्पाद विकास डिजिटल सेवाओं पर केंद्रित है. पब्लिक इश्यू का मूल्य दायरा 475-500 रुपये प्रति शेयर था. चूंकि टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ शुक्रवार को बंद हुआ, इसलिए शेयरों का आवंटन अगले सप्ताह यानी 28 नवंबर 2023 को होने की संभावना है, क्योंकि शनिवार रविवार को शेयर बाजार बंद रहता है. इस बीच, टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ लिस्टिंग की तारीख 30 नवंबर 2023 यानी अगले हफ्ते गुरुवार को होने की संभावना है.
जानकारी के अनुसार, प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) की राशि 3,042.51 रुपये करोड़ है. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ ने 312,649,1040 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त की है, जो ऑफर पर 450,292,207 शेयरों को पार कर गई है.यह लगभग दो दशकों में टाटा समूह की ओर से पहली आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) है, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज 2004 में सार्वजनिक होने वाली आखिरी कंपनी थी.