ETV Bharat / business

इस कंपनी में निवेश करने वालों को हुआ बड़ा नुकसान - बिजनेस न्यूज

मुथूट माइक्रोफिन के आईपीओ ने अपने निवेशकों को निराश किया है. बीएसई पर इनके शेयरों की कमजोर लिस्टिंग हुई है. पढ़ें पूरी खबर...(Muthoot Microfin IPO Listing,Muthoot Microfin,Muthoot Microfin IPO,ipo listing today)

Muthoot Microfin
मुथूट माइक्रोफिन
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 26, 2023, 12:51 PM IST

Updated : Dec 26, 2023, 1:05 PM IST

मुंबई: मुथूट माइक्रोफिन के शेयरों ने मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंजों पर कमजोर शुरुआत की. कंपनी के शेयरों ने अपनी लिस्टिंग पर निवेशकों को निराश किया है. BSE पर कंपनी के शेयर 17 रुपये की छूट पर लिस्ट हुए, जो इसके 291 रुपये के इश्यू प्राइस से 5 प्रतिशत कम है. मुथूट माइक्रोफिन के शेयरों ने आज मार्केट में एंट्री कर ली है. हालांकि, एंट्री के साथ ही कंपनी में इन्वेस्ट करने वालों को काफी नुकसान हुआ है.

कंपनी ने 960 करोड़ रुपये जुटाए
मुथूट माइक्रोफिन ने 51 शेयरों के लॉट साइज के साथ 277 से 291 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में अपना IPO जारी किया था. कंपनी ने इस IPO से 960 करोड़ रुपये जुटाए है. जिसमें 760 करोड़ रुपये की फ्रेश शेयर सेल और 2,61,16,838 इक्विटी शेयरों का (OFS) शामिल है.

  • Muthoot Microfin Limited gets listed on BSE. Mr. Thomas Muthoot, Managing Director, Muthoot Microfin Limited along with Mr. Girish Joshi, Chief Listing and Trading Development, BSE and Others ringing the #BSEBell to mark the listing. pic.twitter.com/TzXVkCH466

    — BSE India (@BSEIndia) December 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

11.52 गुना ज्यादा किया गया सब्सक्राइब
मुथूट माइक्रोफिन कंपनी के आईपीओ को कुल 11.52 गुना अभिदान मिला था. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल खरीदार QIB के लिए आरक्षित कोटा को 17.47 गुना अभिदान मिला वहीं, गैर संस्थागत निवेशक कोटा को 13.22 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, रिटेल निवेशकों का हिस्सा 7.61 गुना सब्सक्राइब किया गया. बता दें, कंपनी इस आईपीओ से जुटाए गए पैसों से अपनी कैपिटल जरूरतों को पूरा करेगी साथ ही कैपिटल बेस को भी बढ़ाएगी.

ये भी पढ़ें-

मुंबई: मुथूट माइक्रोफिन के शेयरों ने मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंजों पर कमजोर शुरुआत की. कंपनी के शेयरों ने अपनी लिस्टिंग पर निवेशकों को निराश किया है. BSE पर कंपनी के शेयर 17 रुपये की छूट पर लिस्ट हुए, जो इसके 291 रुपये के इश्यू प्राइस से 5 प्रतिशत कम है. मुथूट माइक्रोफिन के शेयरों ने आज मार्केट में एंट्री कर ली है. हालांकि, एंट्री के साथ ही कंपनी में इन्वेस्ट करने वालों को काफी नुकसान हुआ है.

कंपनी ने 960 करोड़ रुपये जुटाए
मुथूट माइक्रोफिन ने 51 शेयरों के लॉट साइज के साथ 277 से 291 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में अपना IPO जारी किया था. कंपनी ने इस IPO से 960 करोड़ रुपये जुटाए है. जिसमें 760 करोड़ रुपये की फ्रेश शेयर सेल और 2,61,16,838 इक्विटी शेयरों का (OFS) शामिल है.

  • Muthoot Microfin Limited gets listed on BSE. Mr. Thomas Muthoot, Managing Director, Muthoot Microfin Limited along with Mr. Girish Joshi, Chief Listing and Trading Development, BSE and Others ringing the #BSEBell to mark the listing. pic.twitter.com/TzXVkCH466

    — BSE India (@BSEIndia) December 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

11.52 गुना ज्यादा किया गया सब्सक्राइब
मुथूट माइक्रोफिन कंपनी के आईपीओ को कुल 11.52 गुना अभिदान मिला था. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल खरीदार QIB के लिए आरक्षित कोटा को 17.47 गुना अभिदान मिला वहीं, गैर संस्थागत निवेशक कोटा को 13.22 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, रिटेल निवेशकों का हिस्सा 7.61 गुना सब्सक्राइब किया गया. बता दें, कंपनी इस आईपीओ से जुटाए गए पैसों से अपनी कैपिटल जरूरतों को पूरा करेगी साथ ही कैपिटल बेस को भी बढ़ाएगी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 26, 2023, 1:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.