ETV Bharat / business

एक बार फिर गौतम अडाणी से आगे निकले मुकेश अंबानी, अमीरों के लिस्ट में सबसे आगे

Mukesh Ambani overtakes Gautam Adani- ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रिलांयस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने एकबार फिर से एशिया और भारत में पहले नंबर पर अपनी जगह बना ली है. वहीं, उद्योगपति गौतम अडाणी दूसरे नंबर पर खिसक गए है. पढ़ें पूरी खबर...

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 8, 2024, 9:59 AM IST

Ambani Vs Adani (File Photo)
गौतम अडाणी और मुकेश अंबानी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: भारत ही नहीं एशिया के सबसे अमीर लोगों के लिस्ट में सबसे पहले मुकेश अंबनी और गौतम अडाणी का नाम लिया जाता है. अमीरों की लिस्ट में अक्सर बदलाव होते रहता है. भारत के दो सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबनी और गौतम अडाणी में हमेशा ही कांटे की टक्कर चल रही है. हाल ही में गौतम अडाणी भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बनने में कामयाब हुए थे, लेकिन कुछ ही दिनों के अंदर मुकेश अंबनी फिर से नंबर वन के लिस्ट में आगे आ चुके है.

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक रिलांयस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अभी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है. सोमवार सुबह मुकेश अंबानी की टोटल नेटवर्थ 97.5 बिलियल डॉलर थी. बता दें कि पिछले 24 घंटे के अंदर रिलांयस के चेयरमैन की नेटवर्थ में 536 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है. इसके साथ ही मुकेश अंबानी फिर से एशिया और भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है. वहीं, वैश्विक स्तर पर अंबानी 12वें नंबर पर है.

एकबार फिर गौतम अडाणी खिसके पिछे
वहीं, उद्योगपति गौतम अडाणी को एकबार फिर से रिलांयस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन ने पछाड़ दिया है. पिछले साल फरवरी महीने में हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट आने के बाद उनकी संपत्ति में भारी गिरावट आई थी. सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को जांच का आधार बनाने से इनकार कर दिया था. उसके बाद अडाणी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर की कीमतों में बड़ी उछाल देखने को मिली.

तेजी के बावजुद अडाणी ग्रुप का नेटवर्थ 94.5 बिलियन डॉलर है. हाल ही में गौतम अडाणी पूरी दुनिया के धनी व्यक्तियों की सूची में वह 12 वें स्थान पर आ गए थे. लेकिन मुकेश अंबानी एकबार फिर से नंबर वन के लिस्ट पर आ गए है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक गौतम अडाणी भारत के दूसरे और दुनिया में 14वें नंबर पर है.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: भारत ही नहीं एशिया के सबसे अमीर लोगों के लिस्ट में सबसे पहले मुकेश अंबनी और गौतम अडाणी का नाम लिया जाता है. अमीरों की लिस्ट में अक्सर बदलाव होते रहता है. भारत के दो सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबनी और गौतम अडाणी में हमेशा ही कांटे की टक्कर चल रही है. हाल ही में गौतम अडाणी भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बनने में कामयाब हुए थे, लेकिन कुछ ही दिनों के अंदर मुकेश अंबनी फिर से नंबर वन के लिस्ट में आगे आ चुके है.

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक रिलांयस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अभी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है. सोमवार सुबह मुकेश अंबानी की टोटल नेटवर्थ 97.5 बिलियल डॉलर थी. बता दें कि पिछले 24 घंटे के अंदर रिलांयस के चेयरमैन की नेटवर्थ में 536 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है. इसके साथ ही मुकेश अंबानी फिर से एशिया और भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है. वहीं, वैश्विक स्तर पर अंबानी 12वें नंबर पर है.

एकबार फिर गौतम अडाणी खिसके पिछे
वहीं, उद्योगपति गौतम अडाणी को एकबार फिर से रिलांयस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन ने पछाड़ दिया है. पिछले साल फरवरी महीने में हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट आने के बाद उनकी संपत्ति में भारी गिरावट आई थी. सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को जांच का आधार बनाने से इनकार कर दिया था. उसके बाद अडाणी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर की कीमतों में बड़ी उछाल देखने को मिली.

तेजी के बावजुद अडाणी ग्रुप का नेटवर्थ 94.5 बिलियन डॉलर है. हाल ही में गौतम अडाणी पूरी दुनिया के धनी व्यक्तियों की सूची में वह 12 वें स्थान पर आ गए थे. लेकिन मुकेश अंबानी एकबार फिर से नंबर वन के लिस्ट पर आ गए है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक गौतम अडाणी भारत के दूसरे और दुनिया में 14वें नंबर पर है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.