ETV Bharat / business

Kontor Space Limited IPO : आज से खुला कोंटोर स्पेस लिमिटेड का आईपीओ, 3 अक्टूबर होगा क्लोज - IPO latest news

Kontor Space Limited IPO : कोंटोर स्पेस लिमिटेड सहयोगात्मक और उत्पादक स्पेस-ए-ए-सर्विस ने अपने आईपीओ को जारी किया है. कंपनी की IPO 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक खुला रहेगा. वहीं, कंपनी का इश्यू का साइज 10 रुपये मूल्य पर 16,80,000 इक्विटी शेयर तक है.

Kontor Space Limited IPO
आज से खुला कोंटोर स्पेस लिमिटेड का आईपीओ
author img

By ANI

Published : Sep 27, 2023, 12:04 PM IST

Updated : Sep 27, 2023, 12:19 PM IST

मुंबई: कोंटोर स्पेस लिमिटेड सहयोगात्मक और उत्पादक स्पेस-ए-ए-सर्विस ने आईपीओ जारी करने की घोषणा की है. 27 सितंबर को आईपीओ का जारी होगा. Kontor Space Limited ने अनाउंस किया कि वे IPO के साथ सार्वजनिक होगी. कंपनी का लक्ष्य है कि वह आईपीओ से पैसे जुटा सके. इसके लिए कोंटोर स्पेस लिमिटेड ने IPO के माध्यम से 93 रुपये की निर्धारित कीमत पर 15.62 करोड़ रुपये जुटाने का है, जिससे शेयरों को एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया जाएगा.

बता दें कि इश्यू का साइज 10 रुपये मूल्य पर 16,80,000 इक्विटी शेयर तक है. Kontor Space Limited ने गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 7,96,800 इक्विटी शेयर खरीदने के लिए जारी किये हैं. वहीं, खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के लिए 7,96,800 है. मार्केट मेकर की बात करे तो उनके लिए 86,400 इक्विटी शेयर है. Kontor Space Limited IPO 3 अक्टूबर को क्लोज होगा. आईपीओ से मिले पैसों से कंपनी कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए लगाएगी, सह-कार्य केंद्रों के किराए जमा करेगी, नए सह-कार्य केंद्रों के फिट-आउट के लिए पूंजीगत व्यय करेगी.

ये भी पढ़ें-

NewJaisa Technologies IPO: न्यूजैसा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ सब्सक्रिप्शन खुलेगा आज, आपके पास 3 दिन का मौका


बता दें कि इश्यू का लीड मैनेजर सृजन अल्फा कैपिटल एडवाइजर्स LLP है. वहीं, इश्यू के लिए रजिस्ट्रार कैमियो कॉर्पोरेट सर्विसेज लिमिटेड है. वहीं, आज BSE पर Sensex 150 अंक से ज्यादा गिरकर खुला तो एनएसई पर निफ्टी 19,650 पर ओपन हुआ. दोनों में लगातार कमजोर रुख पिछले सप्ताह से ही देखने को मिल रही है. एशियाई बाजार ज्यादातर गिरावट के साथ ही कारोबार कर रहे है. वहीं, अमेरिकी बाजारों में भी रातों-रात गिरावट देखने को मिली है.

मुंबई: कोंटोर स्पेस लिमिटेड सहयोगात्मक और उत्पादक स्पेस-ए-ए-सर्विस ने आईपीओ जारी करने की घोषणा की है. 27 सितंबर को आईपीओ का जारी होगा. Kontor Space Limited ने अनाउंस किया कि वे IPO के साथ सार्वजनिक होगी. कंपनी का लक्ष्य है कि वह आईपीओ से पैसे जुटा सके. इसके लिए कोंटोर स्पेस लिमिटेड ने IPO के माध्यम से 93 रुपये की निर्धारित कीमत पर 15.62 करोड़ रुपये जुटाने का है, जिससे शेयरों को एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया जाएगा.

बता दें कि इश्यू का साइज 10 रुपये मूल्य पर 16,80,000 इक्विटी शेयर तक है. Kontor Space Limited ने गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 7,96,800 इक्विटी शेयर खरीदने के लिए जारी किये हैं. वहीं, खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के लिए 7,96,800 है. मार्केट मेकर की बात करे तो उनके लिए 86,400 इक्विटी शेयर है. Kontor Space Limited IPO 3 अक्टूबर को क्लोज होगा. आईपीओ से मिले पैसों से कंपनी कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए लगाएगी, सह-कार्य केंद्रों के किराए जमा करेगी, नए सह-कार्य केंद्रों के फिट-आउट के लिए पूंजीगत व्यय करेगी.

ये भी पढ़ें-

NewJaisa Technologies IPO: न्यूजैसा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ सब्सक्रिप्शन खुलेगा आज, आपके पास 3 दिन का मौका


बता दें कि इश्यू का लीड मैनेजर सृजन अल्फा कैपिटल एडवाइजर्स LLP है. वहीं, इश्यू के लिए रजिस्ट्रार कैमियो कॉर्पोरेट सर्विसेज लिमिटेड है. वहीं, आज BSE पर Sensex 150 अंक से ज्यादा गिरकर खुला तो एनएसई पर निफ्टी 19,650 पर ओपन हुआ. दोनों में लगातार कमजोर रुख पिछले सप्ताह से ही देखने को मिल रही है. एशियाई बाजार ज्यादातर गिरावट के साथ ही कारोबार कर रहे है. वहीं, अमेरिकी बाजारों में भी रातों-रात गिरावट देखने को मिली है.

Last Updated : Sep 27, 2023, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.