ETV Bharat / business

RBI To Withdraw Rs 2000 Notes: झंझट से बचने के लिए लोग इन तरीकों से खर्च कर रहे गुलाबी नोट - गुलाबी नोट की सबसे ज्यादा खपत सर्राफा बाजारों में

2000 रुपये का नोट सर्कुलेशन से बाहर होने की खबर के साथ ही लोग इसका इस्तेमाल या खपत कई तरीकों से करने में लग गए. कुछ लोग गाड़ियों में 50 या 100 रुपये का तेल भरवाकर 2000 रुपये की गुलाबी नोट थमाने लगे, तो कुछ मंदिरों में चढ़ावा चढ़ा रहे हैं. जानें लोग किस -किस तरह से 2000 रुपये कर रहे खर्च...

RBI To Withdraw Rs 2000 Notes
2000 रुपये के नोट
author img

By

Published : May 23, 2023, 3:14 PM IST

नई दिल्ली : आज से 2000 रुपये के नोट बैंकों में बदलने शुरू हो गए हैं, जो 30 सितंबर तक जारी रहेगा. लेकिन 2016 की नोटबंदी की तरह इस बार बैंकों के सामने लोगों की लंबी- लंबी कतारे नहीं दिख रही हैं. लोग बैंकों में 2000 रुपये के नोट बदलने के बजाय इसका कहीं और इस्तेमाल कर रहे हैं. आइए जानते हैं लोग 2000 रुपये के नोट कहां खर्च कर रहे हैं.

पेट्रोल पंप में 2000 रुपये के नोटों की खपत
जब से 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा हुई है तब से ही लोग 2000 के नोट को लेकर पेट्रोल पंप पर पहुंचकर सौ पचास का तेल डलवा कर बाकी पैसे वापस ले रहे हैं. इसकी वजह से पेट्रोल पंप के पास भी चेंज की दिक्कत आने लगी है. इस समस्या से बचने के लिए पेट्रोल पंप ने अपने यहां नोटिस लगाकर लोगों से यह निवेदन किया है कि 50 और 100 का तेल डलवाने के लिए 2000 का नोट ना लेकर आएं. करेंसी बैंक में बदली जाएगी.

RBI To Withdraw Rs 2000 Notes
पेट्रोल पंप में 2000 रुपये के नोटों की खपत

ज्वेलरी खरीदने में गुलाबी नोट का इस्तेमाल
2000 रुपये के सर्कुलेशन बंदी की खबर सुनते हैं लोग इन नोटों को यहां- वहां खपा रहे हैं. इसी क्रम में गुलाबी नोट की सबसे ज्यादा खपत सर्राफा बाजारों में देखी जा रही है. ग्राहक सोने के गहनों के बदलों 2000 रुपये के नोट से भुगतान कर रहे हैं. जिनके पास 2000 रुपये के नोट ज्यादा है, उन लोगों का कहना है कि बैंकों की लाइन में लगने से अच्छा है कि सोने के गहने खरीद लें. इन गहनों को बाद में जब महंगा होगा तो इसे बेच देंगे. वहीं, कुछ ज्वेलरी दुकान वाले भी इन गुलाबी नोट को सहर्ष ले रहे हैं.

RBI To Withdraw Rs 2000 Notes
सर्राफा बाजार में 2000 रुपये के नोट से खरादारी

पढ़ें : RBI To Withdraw Rs 2000 Notes: नोटबदली का देश की अर्थव्यवस्था पर क्या पड़ेगा प्रभाव, जानें एक्सपर्ट की राय

मंदिरों में चढ़ा रहे लाखों का चढ़ावा : पेट्रोल पंप और ज्वेलरी दुकाने के अलावा कुछ लोग अन्य रास्ता अपना रहे हैं. लोग मंदिरों में भारी मात्रा में 2000 रुपये के नोट दान कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश का रहने वाला एक भक्त 2000 रुपये के नोट खर्च करने के मामले में चर्चा में बना हुआ है. उसने हिमाचल प्रदेश में मां ज्वालामुखी मंदिर में दो-दो हजार रुपये के 400 नोट यानी 8 लाख रुपये दरबार में चढ़ा दिए.

RBI To Withdraw Rs 2000 Notes
2000 रुपये के नोट का मंदिर में चढ़ावा

आपको बता दें कि लोग ये सब तरकीब 2000 रुपए के नोट बैंकों में बदलने जाने से बचने के लिए अपना रहे हैं. हालांकि 2016 की नोटबंदी से सबक लेते हुए इस बार केंद्रीय बैंक पहले से ही तैयार है. लोगों को 2000 रुपये के नोट बदलने में किसी तरह की कोई समस्या न हो इसके लिए आरबीआई ने पहले ही बैंकों को दिशा- निर्देश जारी कर दिया है.

पढ़ें : Rs 2000 Note Exchange Rule: दो हजार का नोट बदलने से पहले जरूर पढ़ें यह खबर, एसबीआई-पीएनबी-एचडीएफसी से बनाए ये नियम

नई दिल्ली : आज से 2000 रुपये के नोट बैंकों में बदलने शुरू हो गए हैं, जो 30 सितंबर तक जारी रहेगा. लेकिन 2016 की नोटबंदी की तरह इस बार बैंकों के सामने लोगों की लंबी- लंबी कतारे नहीं दिख रही हैं. लोग बैंकों में 2000 रुपये के नोट बदलने के बजाय इसका कहीं और इस्तेमाल कर रहे हैं. आइए जानते हैं लोग 2000 रुपये के नोट कहां खर्च कर रहे हैं.

पेट्रोल पंप में 2000 रुपये के नोटों की खपत
जब से 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा हुई है तब से ही लोग 2000 के नोट को लेकर पेट्रोल पंप पर पहुंचकर सौ पचास का तेल डलवा कर बाकी पैसे वापस ले रहे हैं. इसकी वजह से पेट्रोल पंप के पास भी चेंज की दिक्कत आने लगी है. इस समस्या से बचने के लिए पेट्रोल पंप ने अपने यहां नोटिस लगाकर लोगों से यह निवेदन किया है कि 50 और 100 का तेल डलवाने के लिए 2000 का नोट ना लेकर आएं. करेंसी बैंक में बदली जाएगी.

RBI To Withdraw Rs 2000 Notes
पेट्रोल पंप में 2000 रुपये के नोटों की खपत

ज्वेलरी खरीदने में गुलाबी नोट का इस्तेमाल
2000 रुपये के सर्कुलेशन बंदी की खबर सुनते हैं लोग इन नोटों को यहां- वहां खपा रहे हैं. इसी क्रम में गुलाबी नोट की सबसे ज्यादा खपत सर्राफा बाजारों में देखी जा रही है. ग्राहक सोने के गहनों के बदलों 2000 रुपये के नोट से भुगतान कर रहे हैं. जिनके पास 2000 रुपये के नोट ज्यादा है, उन लोगों का कहना है कि बैंकों की लाइन में लगने से अच्छा है कि सोने के गहने खरीद लें. इन गहनों को बाद में जब महंगा होगा तो इसे बेच देंगे. वहीं, कुछ ज्वेलरी दुकान वाले भी इन गुलाबी नोट को सहर्ष ले रहे हैं.

RBI To Withdraw Rs 2000 Notes
सर्राफा बाजार में 2000 रुपये के नोट से खरादारी

पढ़ें : RBI To Withdraw Rs 2000 Notes: नोटबदली का देश की अर्थव्यवस्था पर क्या पड़ेगा प्रभाव, जानें एक्सपर्ट की राय

मंदिरों में चढ़ा रहे लाखों का चढ़ावा : पेट्रोल पंप और ज्वेलरी दुकाने के अलावा कुछ लोग अन्य रास्ता अपना रहे हैं. लोग मंदिरों में भारी मात्रा में 2000 रुपये के नोट दान कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश का रहने वाला एक भक्त 2000 रुपये के नोट खर्च करने के मामले में चर्चा में बना हुआ है. उसने हिमाचल प्रदेश में मां ज्वालामुखी मंदिर में दो-दो हजार रुपये के 400 नोट यानी 8 लाख रुपये दरबार में चढ़ा दिए.

RBI To Withdraw Rs 2000 Notes
2000 रुपये के नोट का मंदिर में चढ़ावा

आपको बता दें कि लोग ये सब तरकीब 2000 रुपए के नोट बैंकों में बदलने जाने से बचने के लिए अपना रहे हैं. हालांकि 2016 की नोटबंदी से सबक लेते हुए इस बार केंद्रीय बैंक पहले से ही तैयार है. लोगों को 2000 रुपये के नोट बदलने में किसी तरह की कोई समस्या न हो इसके लिए आरबीआई ने पहले ही बैंकों को दिशा- निर्देश जारी कर दिया है.

पढ़ें : Rs 2000 Note Exchange Rule: दो हजार का नोट बदलने से पहले जरूर पढ़ें यह खबर, एसबीआई-पीएनबी-एचडीएफसी से बनाए ये नियम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.