ETV Bharat / business

Jio का दिवाली धमाका, जानें प्रीपेड प्लान पर Swiggy के साथ क्या है ऑफर, कितना मिलेगा कैशबैक - Jio Swiggy Festive prepaid plan

दिवाली के शुभ अवसर पर टेलीकॉम कंपनी जीओ अपने ग्राहकों के लिए खुशखबरी लाया है. Jio ने अपने दिवाली प्रमोशन के हिस्से के रूप में प्रीपेड प्लान पर स्विगी वन लाइट सब्सक्रिप्शन लॉन्च किया है. पढ़ें पूरी खबर...(Jio launches Swiggy One Lite subscription, prepaid plans, Diwali promotions, Mukesh Ambani, Reliance Jio, Jio-Swiggy Festive prepaid plan)

Jio-Swiggy Festive prepaid plan
जियो-स्विगी फेस्टिव प्रीपेड प्लान
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 8, 2023, 2:01 PM IST

नई दिल्ली: दिवाली के मौके पर हर कंपनी अपने ग्राहकों के लिए अलग-अलग तरह की छूट पेश कर रही है. कंपनियां खरीदारी पर छूट से लेकर कई तरह के ऑफर भी दे रही है. इसी बीच टेलीकॉम कंपनी Jio ने अपने दिवाली प्रमोशन के हिस्से के रूप में प्रीपेड प्लान पर स्विगी वन लाइट सब्सक्रिप्शन लॉन्च किया है. इसके तहत मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने दिवाली के मौके पर 'फूड डिलीवरी सब्सक्रिप्शन' के लिए स्विगी के साथ मिलकर काम किया है.

Jio-Swiggy Festive prepaid plan
जियो-स्विगी फेस्टिव प्रीपेड प्लान

फेस्टिव प्रीपेड प्लान क्या है?
टेलीकॉम कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि जियो उपयोगकर्ताओं को नए जियो-स्विगी फेस्टिव प्रीपेड प्लान के साथ रिचार्ज करने पर 3 महीने की स्विगी वन लाइट सदस्यता मिलेगी. कंपनी ने यह भी कहा कि शुरुआती त्योहारी सीजन ऑफर के रूप में, Jio-Swiggy बंडल प्लान के साथ रिचार्ज करने वाले उपयोगकर्ताओं को उनके MyJio खाते में 50 रुपये का कैशबैक मिलेगा.

ऑन-डिमांड फ्री डिलीवरी क्या है?
इस रिचार्ज के साथ, Jio प्रीपेड ग्राहक भोजन, किराना और अन्य श्रेणियों में स्विगी की ऑन-डिमांड मुफ्त डिलीवरी लाभ प्राप्त कर सकेंगे. जियो-स्विगी बंडल प्लान के साथ ग्राहकों को 84 दिनों की अवधि के लिए दैनिक 2 जीबी/दिन डेटा, असीमित वॉयस और असीमित 5जी डेटा मिलता है. इसके साथ ही बता दें कि 3 महीने की स्विगी वन लाइट सदस्यता भी मिलेगी जिसमें 600 रुपये का लाभ शामिल है.

इस प्लान के तहत 149 रुपये से अधिक के भोजन ऑर्डर पर 10 निःशुल्क होम डिलीवरी मिलेगी. 199 रुपये से अधिक के इंस्टामार्ट ऑर्डर पर 10 फ्री होम डिलीवरी मिलेगी. भोजन और इंस्टामार्ट ऑर्डर पर कोई चार्ज शुल्क नहीं लगेगा. इसके साथ ही नियमित ऑफर से ऊपर 20K+ फूड डिलीवरी रेस्तरां पर 30 फीसदी तक की अतिरिक्त छूट, 60 रुपये से ऊपर जिनी डिलीवरी पर 10 रुपये की छूट दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- दिवाली पर निवेश की कर रहे प्लानिंग, इन 5 सेक्टर में कर सकते है इंवेस्ट

दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग 2023 की तारीख, समय और क्या है इसका महत्व?

नई दिल्ली: दिवाली के मौके पर हर कंपनी अपने ग्राहकों के लिए अलग-अलग तरह की छूट पेश कर रही है. कंपनियां खरीदारी पर छूट से लेकर कई तरह के ऑफर भी दे रही है. इसी बीच टेलीकॉम कंपनी Jio ने अपने दिवाली प्रमोशन के हिस्से के रूप में प्रीपेड प्लान पर स्विगी वन लाइट सब्सक्रिप्शन लॉन्च किया है. इसके तहत मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने दिवाली के मौके पर 'फूड डिलीवरी सब्सक्रिप्शन' के लिए स्विगी के साथ मिलकर काम किया है.

Jio-Swiggy Festive prepaid plan
जियो-स्विगी फेस्टिव प्रीपेड प्लान

फेस्टिव प्रीपेड प्लान क्या है?
टेलीकॉम कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि जियो उपयोगकर्ताओं को नए जियो-स्विगी फेस्टिव प्रीपेड प्लान के साथ रिचार्ज करने पर 3 महीने की स्विगी वन लाइट सदस्यता मिलेगी. कंपनी ने यह भी कहा कि शुरुआती त्योहारी सीजन ऑफर के रूप में, Jio-Swiggy बंडल प्लान के साथ रिचार्ज करने वाले उपयोगकर्ताओं को उनके MyJio खाते में 50 रुपये का कैशबैक मिलेगा.

ऑन-डिमांड फ्री डिलीवरी क्या है?
इस रिचार्ज के साथ, Jio प्रीपेड ग्राहक भोजन, किराना और अन्य श्रेणियों में स्विगी की ऑन-डिमांड मुफ्त डिलीवरी लाभ प्राप्त कर सकेंगे. जियो-स्विगी बंडल प्लान के साथ ग्राहकों को 84 दिनों की अवधि के लिए दैनिक 2 जीबी/दिन डेटा, असीमित वॉयस और असीमित 5जी डेटा मिलता है. इसके साथ ही बता दें कि 3 महीने की स्विगी वन लाइट सदस्यता भी मिलेगी जिसमें 600 रुपये का लाभ शामिल है.

इस प्लान के तहत 149 रुपये से अधिक के भोजन ऑर्डर पर 10 निःशुल्क होम डिलीवरी मिलेगी. 199 रुपये से अधिक के इंस्टामार्ट ऑर्डर पर 10 फ्री होम डिलीवरी मिलेगी. भोजन और इंस्टामार्ट ऑर्डर पर कोई चार्ज शुल्क नहीं लगेगा. इसके साथ ही नियमित ऑफर से ऊपर 20K+ फूड डिलीवरी रेस्तरां पर 30 फीसदी तक की अतिरिक्त छूट, 60 रुपये से ऊपर जिनी डिलीवरी पर 10 रुपये की छूट दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- दिवाली पर निवेश की कर रहे प्लानिंग, इन 5 सेक्टर में कर सकते है इंवेस्ट

दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग 2023 की तारीख, समय और क्या है इसका महत्व?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.