नई दिल्ली : अगर आप अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से हो गए हैं परेशान और लेना चाहते हैं एक ब्रेक तो आईआरसीटीसी लेकर आया है एक खास प्लान. जिसमें आपको मौका मिलता है पूर्वोतर भारत घूमने का. वो भी एक एफोर्डबल प्राइस में. दरअसल इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टुरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) सैलानियों के घूमने के लिए अक्सर शानदार ऑफर लेकर आता ही रहता है. इस बार आईआरसीटीसी के टूरिज्म पैकेज के तहत आपके पास पूर्वोतर भारत का एक बेहद खूबसूरत राज्य अरुणाचल प्रदेश घूमने का अवसर है.
![IRCTC Tour Packages](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-08-2023/19202828_16x9_irctc-1.jpg)
भारत के पूर्वोतर में बसा राज्य अरुणाचल प्रदेश अपनी खूबसूरती के लिए देश और दुनिया में मशहूर है. हर साल लाखों सैलानी यहां घूमने आते हैं. यहां की हरियाली का लुत्प उठाते है.
![IRCTC Tour Packages](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-08-2023/19202828_16x9_irctc-3.jpg)
आईआरसीटीसी अरुणाचल प्रदेश का टूर पैकेज लेकर आया है. जिसका नाम है- Arunachal-Gateway To Serenity Ex Guwahati. इस टूर पैकेज की शुरुआत 1 सितंबर (शुक्रवार) को गुवाहाटी से हो रही है.
![IRCTC Tour Packages](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-08-2023/19202828_16x9_irctc-4.jpg)
![IRCTC Tour Packages](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-08-2023/19202828_16x9_irctc-5.jpg)
इस पैकेज की बुकिंग आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com या http://tinyurl.com/EGH038 पर जाकर कर सकते हैं. इस टूर पैकेज के बारे में और अधिक जानकारी के लिए 8595936696 और 8595936716 नंबर पर सपर्क कर सकते हैं.
![IRCTC Tour Packages](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-08-2023/19202828_16x9_irctc-9.jpg)
आईआरसीटीसी की अरुणाचल प्रदेश टूर पैकेज में पूरी यात्रा 7 रात और 8 दिनों की होगी. इसमें आपको अरुणाचल प्रदेश के तेजपुर, भालुकपोंग, दिरंग, तवान और बोमडिला जैसे क्षेत्रों को घूमने का अवसर मिलेगा.
![IRCTC Tour Packages](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-08-2023/19202828_16x9_irctc-7.jpg)
![IRCTC Tour Packages](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-08-2023/19202828_16x9_irctc-6.jpg)
इस पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी. हर जगह जाने के लिए आपको एसी बस और कैब की फैसिलिटी मिलेगी. साथ ही रहने के लिए होटल और खाने के लिए भोजन (ब्रेकफास्ट+डिनर) का प्रबंध भी आईआरसीटीसी की तरफ से ही किया जाएगा. इस पैकेज का लाभ आप 1 सितंबर से उठा सकते हैं.
![IRCTC Tour Packages](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-08-2023/19202828_16x9_irctc-8.jpg)
सभी यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस का भी फायदा मिलेगा. इस पैकेज में अकेले यात्रा करने पर आपको 44,900 रुपये, दो लोगों को 33,370 रुपये और तीन लोगों को 30,930 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा.
![IRCTC Tour Packages](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-08-2023/19202828_16x9_irctc-10.jpg)
![IRCTC Tour Packages](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-08-2023/19202828_16x9_irctc-2.jpg)