नई दिल्ली: IRB के निजी Infrastructure Investment Trusts (इनविट) आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट ने तीन राज्यों में स्थित पांच परियोजनाओं के लिए लगभग 6,400 करोड़ रुपये का पुनर्वित्तपोषण जुटा लिया है. ये परियोजनाएं बनाओ-चलाओ-हस्तांतरित (बीओटी) करो मॉडल (Build-Operate-Transfer (BOT) Model) पर आधारित हैं. इनमें से दो-दो परियोजनाएं महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में जबकि एक राजस्थान में है.
IRB ने बयान में कहा है कि निजी इनविट ने लगभग 6,400 करोड़ रुपये से अपनी पांच बीओटी परिसंपत्तियों के लिए पुनर्वित्तपोषण प्रक्रिया पूरी कर ली है. इसमें कहा गया कि नई ब्याज दर 8.6 प्रतिशत रहेगी जबकि पहले यह 9.7 प्रतिशत थी. इससे अगले पांच साल में कंपनी को 1,000 करोड़ रुपये की बचत होगी.
IRB इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (CMD) वीरेंद्र डी म्हैस्कर ने कहा कि हमारी निजी इनविट के अंतर्गत संचालित पांच बीओटी परिसंपत्तियों की पुनर्वित्तपोषण प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जिससे ऋण इनविट स्तर पर पहुंच गया है.
बता दें, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड सड़क और राजमार्ग क्षेत्र में भारत का पहला एकीकृत बहु-राष्ट्रीय परिवहन बुनियादी ढांचा डेवलपर है. भारत में सबसे बड़े एकीकृत निजी टोल रोड और राजमार्ग बुनियादी ढांचा डेवलपर के रूप में, आईआरबी के पास मूल कंपनी और दो इनविट्स में 12 राज्यों में 75,000 करोड़ रुपये से अधिक का संपत्ति आधार है.