नई दिल्ली : वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को उम्मीद जताई कि कारोबारी जल्द ही रुपये में विदेशी से व्यापार करने का निपटान कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि बहुत से देशों के कई बैंक भारतीय बैंकों के साथ स्पेशल वोस्ट्रो अकाउंट खोल रहे हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने ब्रिटेन, सिंगापुर और न्यूजीलैंड सहित 18 देशों के संबंधित बैंकों के साथ स्पेशल रुपया वोस्ट्रो अकाउंट्स (एसआरवीए) खोलने के 60 अनुरोधों को मंजूरी दी है.
दूसरे देशों के साथ होगा रुपए में व्यापार : पीयूष गोयल ने कहा कि केंद्रीय बैंक आरबीआई कई देशों के बैंकों के साथ इस मामले में बातचीत कर रहा है. अगर इस मामले पर सहमति बन जाती है तो जल्द ही कई देशों के साथ इंटनेशनल व्यापार में रुपये का इस्तेमाल हो सकेगा. उन्होंने यह भी कहा कि यूरोपीय संघ, ब्रिटेन और कनाडा जैसे विकसित क्षेत्रों के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए बातचीत 'उन्नत' चरणों में है.
पूरी दुनिया भारत के साथ चाहती है व्यापारिक डील : पीयूष गोयल ने आगे कहा कि काउंलिस और यूरेशियन इकोनॉमिक यूनियन ग्रुप भी भारत के साथ रुपए में विदेशी व्यापार करने के लिए बातचीत को तैयार है. मंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया भारत के साथ व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौता करना चाहती है. टैक्सटाइल सेक्टर के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना के दूसरे चरण के बारे में अच्छी बातचीत चली. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि बहुत जल्द हम योजना की रुपरेखा को अंतिम रूप देने में मंजूरी ले सकेंगे.
टास्क फोर्स का होगा गठन : टेक्सटाइल सेक्टर को बढ़ावा देने पर मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कपड़ा मंत्रालय ने एक ESG टास्क फोर्स गठन करने का फैसला किया है. टास्क फोर्स का काम होगा कि वह इस क्षेत्र को अधिक पर्यावरण के अनुकूल और टिकाऊ बनाने के बारे में सुझाव देगी. मंत्रालय की ओर से हस्तशिल्प और हथकरघा से बने प्रोडक्ट की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए एक पोर्टल भी पेश किया गया है. एक्सपोर्ट को लेकर मंत्री ने कहा कि कपड़ा सेक्टर के लिए 100 अरब डॉलर का टारगेट रखा गया है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)