नई दिल्ली: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) इंश्योरेंस कंपनी को टैक्स चुकाने के लिए GST ने 37000 रुपये का नोटिस भेजा है. ये नोटिस जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से जीवन बीमाकर्ता को भेजा गया है. एक्सचेंज फाइलिंग की मानों तो 10462 रुपये का GST, 20000 रुपये का पेनल्टी और 6382 रुपये का इंटरेस्ट, मतलब कुल मिलाकर बीमाकर्ता पर 36844 रुपये जुर्माना लगाया है.
आपको बता दें, इससे पहले भीम LIC को कई बार GST अधिकारियों की तरफ से कम रेट पर टैक्स चुकाने के लिए नोटिस मिल चुका है. ये कोई पहला मामला नहीं है. मालूम हो कि LIC को सितंबर और अक्टूबर में भी 374 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स पेनाल्टी नोटिस मिला चुका है. LIC को 84 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स पेनाल्टी आकलन वर्ष 2012-2020 अक्टूबर महीने में मिला था. आपको बता दें,12 महीने की अवधि है जो वित्तीय वर्ष के ठीक बाद आती है उसे आकलन वर्ष कहते हैं.
वहीं, वर्ष 2012-13, 2018-19 और 2020 में टैक्स अथॉरिटी ने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) इंश्योरेंस कंपनी पर कुल मिलाकर 63.1 करोड़ रुपये का पेनाल्टी लगाया था. सितंबर महीने में भी LIC को 166.75 करोड़ रुपये से ज्यादा की टैक्स डिमांड नोटिस मिली थी. हालांकि टैक्स डिपार्टमेंट के इन एक्शनों से LIC की वित्तीय स्थिति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.