ETV Bharat / business

LIC Got GST Notice: कम रेट पर टैक्स चुकाने के लिए LIC को मिला GST नोटिस

भारतीय जीवन बीमा निगम को जम्मू कश्मीर GST डिपार्टमेंट की तरफ से 37000 रुपये का GST कलेक्शन का डिमांड आर्डर आया है. पढ़ें पूरी खबर... (GST Notice to LIC, Life Insurance of India news)

LIC
भारतीय जीवन बीमा निगम
author img

By ANI

Published : Oct 11, 2023, 12:44 PM IST

Updated : Oct 11, 2023, 2:17 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) इंश्योरेंस कंपनी को टैक्स चुकाने के लिए GST ने 37000 रुपये का नोटिस भेजा है. ये नोटिस जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से जीवन बीमाकर्ता को भेजा गया है. एक्सचेंज फाइलिंग की मानों तो 10462 रुपये का GST, 20000 रुपये का पेनल्टी और 6382 रुपये का इंटरेस्ट, मतलब कुल मिलाकर बीमाकर्ता पर 36844 रुपये जुर्माना लगाया है.

आपको बता दें, इससे पहले भीम LIC को कई बार GST अधिकारियों की तरफ से कम रेट पर टैक्स चुकाने के लिए नोटिस मिल चुका है. ये कोई पहला मामला नहीं है. मालूम हो कि LIC को सितंबर और अक्टूबर में भी 374 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स पेनाल्टी नोटिस मिला चुका है. LIC को 84 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स पेनाल्टी आकलन वर्ष 2012-2020 अक्टूबर महीने में मिला था. आपको बता दें,12 महीने की अवधि है जो वित्तीय वर्ष के ठीक बाद आती है उसे आकलन वर्ष कहते हैं.

वहीं, वर्ष 2012-13, 2018-19 और 2020 में टैक्स अथॉरिटी ने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) इंश्योरेंस कंपनी पर कुल मिलाकर 63.1 करोड़ रुपये का पेनाल्टी लगाया था. सितंबर महीने में भी LIC को 166.75 करोड़ रुपये से ज्यादा की टैक्स डिमांड नोटिस मिली थी. हालांकि टैक्स डिपार्टमेंट के इन एक्शनों से LIC की वित्तीय स्थिति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

ये भी पढ़ें -

Hurun India Rich List 2023 : गौतम अडानी को पछाड़कर मुकेश अंबानी बने सबसे अमीर भारतीय

Share Market Opening 11 Oct : शुरुआती सेशन में सारे बड़े शेयर ग्रीन, सेंसेक्स 390 अंक ऊपर

नई दिल्ली: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) इंश्योरेंस कंपनी को टैक्स चुकाने के लिए GST ने 37000 रुपये का नोटिस भेजा है. ये नोटिस जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से जीवन बीमाकर्ता को भेजा गया है. एक्सचेंज फाइलिंग की मानों तो 10462 रुपये का GST, 20000 रुपये का पेनल्टी और 6382 रुपये का इंटरेस्ट, मतलब कुल मिलाकर बीमाकर्ता पर 36844 रुपये जुर्माना लगाया है.

आपको बता दें, इससे पहले भीम LIC को कई बार GST अधिकारियों की तरफ से कम रेट पर टैक्स चुकाने के लिए नोटिस मिल चुका है. ये कोई पहला मामला नहीं है. मालूम हो कि LIC को सितंबर और अक्टूबर में भी 374 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स पेनाल्टी नोटिस मिला चुका है. LIC को 84 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स पेनाल्टी आकलन वर्ष 2012-2020 अक्टूबर महीने में मिला था. आपको बता दें,12 महीने की अवधि है जो वित्तीय वर्ष के ठीक बाद आती है उसे आकलन वर्ष कहते हैं.

वहीं, वर्ष 2012-13, 2018-19 और 2020 में टैक्स अथॉरिटी ने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) इंश्योरेंस कंपनी पर कुल मिलाकर 63.1 करोड़ रुपये का पेनाल्टी लगाया था. सितंबर महीने में भी LIC को 166.75 करोड़ रुपये से ज्यादा की टैक्स डिमांड नोटिस मिली थी. हालांकि टैक्स डिपार्टमेंट के इन एक्शनों से LIC की वित्तीय स्थिति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

ये भी पढ़ें -

Hurun India Rich List 2023 : गौतम अडानी को पछाड़कर मुकेश अंबानी बने सबसे अमीर भारतीय

Share Market Opening 11 Oct : शुरुआती सेशन में सारे बड़े शेयर ग्रीन, सेंसेक्स 390 अंक ऊपर

Last Updated : Oct 11, 2023, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.