मुंबई: वैश्विक बाजारों में गिरावट और विदेशी निवेशकों की बिकवाली के चलते सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 1,394 अंक से अधिक टूट गया, जबकि निफ्टी गिरकर 15,800 के करीब आ गया. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयरों में कमजोरी का असर भी घरेलू शेयर बाजारों पर असर पड़ा. बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक 1,394.17 अंक गिरकर 52,909.27 पर आ गया, जबकि निफ्टी 399.55 अंक गिरकर 15,802.25 पर था.
सेंसेक्स से सभी 30 शेयर लाल निशान में थे. बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा और इंडसइंड बैंक गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 1,016.84 अंक या 1.84 फीसदी की गिरावट के साथ 54,303.44 पर बंद हुआ था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 276.30 अंक या 1.68 प्रतिशत गिरकर 16,201.80 पर आ गया.
-
Sensex plunges 1400 points, currently trading at 52,881; Nifty down 413 points pic.twitter.com/l20X6mKheb
— ANI (@ANI) June 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Sensex plunges 1400 points, currently trading at 52,881; Nifty down 413 points pic.twitter.com/l20X6mKheb
— ANI (@ANI) June 13, 2022Sensex plunges 1400 points, currently trading at 52,881; Nifty down 413 points pic.twitter.com/l20X6mKheb
— ANI (@ANI) June 13, 2022
अन्य एशियाई बाजारों में सोल, तोक्यो, हांगकांग और शंघाई के बाजार मध्य सत्र के सौदों में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. अमेरिका में शेयर बाजार शुक्रवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुए. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड 1.37 फीसदी गिरकर 120.31 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुद्ध रूप से 3,973.95 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.