मुंबई: विदेशी कोषों की आवक जारी रहने और रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीदारी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांकों- सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी रही. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 193.8 अंक चढ़कर 65,811.64 पर पहुंच गया. दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 68.3 अंक बढ़कर 19,507.70 पर था. सेंसेक्स के शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी, आईटीसी और एसबीआई में उल्लेखनीय बढ़त हुई.
दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस और एशियन पेंट्स लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 1,197.38 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत चढ़कर 79.54 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 273.67 अंक या 0.42 प्रतिशत बढ़कर 65,617.84 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 83.50 अंक या 0.43 प्रतिशत चढ़कर 19,439.40 पर बंद हुआ.
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे चढ़कर 82.25 पर
वहीं, अमेरिकी मुद्रा की कमजोरी और विदेशी कोषों की आवक बनी रहने के बीच रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे बढ़कर 82.25 पर आ गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने हालांकि कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के चलते स्थानीय मुद्रा की बढ़त सीमित हुई. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.29 पर खुला, और फिर बढ़त दर्ज करते हुए अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 82.25 के उच्च स्तर पर पहुंच गया. इस तरह रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले 16 पैसे की बढ़त पर था. रुपया मंगलवार को डॉलर के मुकाबले 82.41 पर बंद हुआ था.
पढ़ें: Share Market Update : BSE Sensex हुआ मजबूत, शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी
इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.30 प्रतिशत गिरकर 101.42 पर आ गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.20 प्रतिशत बढ़कर 79.56 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.
पीटीआई-भाषा