मुंबई : भारतीय शेयर बाजार ने आज बुधवार को एक ऐतिहासिक रिकार्ड बनाया है. बकरीद के मौके पर बंद होने से ठीक एक दिन पहले शेयर बाजार अपने हाई लेवल पर है. सेंसेक्स पहली बार 64000 के आंकड़े को पार कर गया तो वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी पहली बार 19000 के हाई लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इस सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन शेयर मार्केट के हाई होने के चलते निवेशक 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक अमीर हो गए, और तेजी अभी भी बनी हुई है.
शेयर मार्केट की तेजी में इन शेयरों का योगदान
शेयर मार्केट को हाई लेवल पर पहुंचाने में कई शेयरों का योगदान रहा है. जिसमें टाइटन, NTPC, टाटा मोटर्स, इंफोसिस और रिलायंस इंडस्ट्री के शेयर शामिल हैं. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में से 47 तेजी के साथ ट्रेडिंग कर रहे हैं. तो वहीं, 3 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, मेटल और कंज्यूमर से रिलेटेड शेयर बुधवार को लाभ की स्थिति में रहें.
जीक्यूजी पार्टनर्स का अडाणी समूह में निवेश का कमाल
शेयरों के अलावा मानसून की शुरुआत, एचडीएफसी बैंक और हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्प द्वारा विलय पूरा होने की घोषणा जैसे फैक्टर्स भी शेयर मार्केट के बेहतर रिकार्ड के लिए जिम्मेदार है. इसके साथ ही अडाणी ग्रुप के शेयर के बदौलत निफ्टी 19000 के पार रहा. GQG Partners के निवेश के चलते निफ्टी में शामिल अडाणी एंटरप्राइजेज और अडाणी पोर्ट्स के 4.54 फीसदी और 3.42 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
विदेशी निवेशकों के रुझान से बाजार में तेजी
हालिया समय में विदेशी निवेशकों के भारतीय बाजार में रूझान के चलते भी इसमें तेजी बनी हुई है. जून माह में FIIs ने भारतीय इक्विटी में 3 बिलियन डॉलर का निवेश किया. वहीं, कुल चार महिनों में 11 बिलियन डॉलर का इंवेस्ट किया है, जो कि 2020 के कुल निवेश का लगभग आधा है.
इंटरनेशनल मार्केट का असर
अंतराष्ट्रीय बाजारों का साकारात्मक रुख भारतीय शेयर बाजार को मुनाफा पहुंचाता है. अगर अमेरिका या चीन का बाजार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है तो भारतीय स्टॉक मार्केट में भी तेजी देखी जाती है. मंगलवार को अमेरिका और यूरोपियन बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे. जिसके चलते इंडियन स्टॉक मार्केट तेजी के खुले थे.