नई दिल्ली : इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड का शेयर बुधवार को 493 रुपये के निर्गम मूल्य पर लगभग 26 प्रतिशत की बढ़त के साथ लिस्ट हुआ. बीएसई पर कंपनी के शेयर की शुरुआत अपने इश्यू प्राइस से 24.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 612.70 रुपये पर लिस्ट हुआ. बाद में यह 26.77 प्रतिशत चढ़कर 625 रुपये पर पहुंच गया.
कंपनी का बाजार मूल्यांकन इतना हुआ
एनएसई पर कंपनी का शेयर 25.76 प्रतिशत के उछाल के साथ 620 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ. सुबह के कारोबार में कंपनी का बाजार मूल्यांकन 6,236.26 करोड़ रुपये रहा. कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शुक्रवार को पेशकश के अंतिम दिन 36.62 गुना अभिदान मिला था. आईपीओ के तहत 800 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए गए हैं. इसके अलावा 400 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई गई है. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 469-493 रुपये प्रति शेयर था.
तीन दिनों के लिए खुला था IPO
इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (India Shelter Finance) ने अपनी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) का मूल्य बैंड 469 से 493 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया था. 1,200 करोड़ रुपये का IPO ग्राहकों के लिए 13 दिसंबर 2023 से 15 दिसंबर 2023 के लिए खुला था. वेस्टब्रिज कैपिटल और नेक्सस वेंचर पार्टनर्स द्वारा समर्थित इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉर्पोरेशन ने अपनी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के लिए मूल्य बैंड 469-493 रुपये तय किया है.