ETV Bharat / business

2 सालों में हुंडई और किआ ने अमेरिका में बेचे 1 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां

दक्षिण कोरिया की प्रमुख कार निर्माता हुंडई मोटर और किआ ने पिछले दो सालों में संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of america) में 100,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचे हैं. पढ़ें पूरी खबर... (Hyundai and Kia sell over 1 lakh EVs, Electric Car, Electric Vehicles in America, Hyundai Motor, Hyundai Electric Car, kia Electric Car, Electric Car Sales in America)

Electric Vehicles in America
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इन अमेरिका हुंडई मोटर
author img

By IANS

Published : Nov 5, 2023, 11:07 AM IST

Updated : Nov 5, 2023, 4:35 PM IST

सोल: दक्षिण कोरिया की प्रमुख कार निर्माता हुंडई मोटर और किआ ने पिछले दो सालों में संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of america) में 100,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचे हैं. समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, खास तौर से ईवी के लिए डिजाइन किए गए इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) का उपयोग करने वाली कुल 101,976 हुंडई और किआ कारें दिसंबर 2021 से अक्टूबर 2023 तक राज्य भर में बेची गईं है.

Electric Vehicles in America
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इन अमेरिका हुंडई मोटर

दो कंपनियों ने आयोनिक 5 के बाद से किआ के ईवी6 और हुंडई के आयोनिक 5, आयोनिक 6 और जेनेसिस जीवी60 के चार (Electric Global Modular Platform) ई-जीएमपी-आधारित मॉडल को अमेरिका में बिक्री के लिए रखा है, ई-जीएमपी पर विकसित पहला मॉडल दिसंबर 2021 में उत्तरी अमेरिकी में शुरू हुआ. इस अवधि के दौरान, इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर एसयूवी आयोनिक 5 कुल 51,420 इकाइयों की बिक्री के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल था, इसके बाद ईवी6 की 36,838, आयोनिक 6 की 9,557 और जेनेसिस जीवी60 की 4,161 इकाइयां रहीं.

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इन अमेरिका हुंडई मोटर
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इन अमेरिका हुंडई मोटर

बता दें कि किआ इंडिया अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार किआ ईवी6 को भारत में कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के तौर पर बेचती है. किआ इंडिया ने कहा कि कंपनी 2030 तक 20 प्रतिशत प्लास्टिक भागों को पुनर्नवीनीकरण प्लास्टिक से बदल देगी और वे गैर सरकारी संगठनों के साथ सहयोग करेंगे और प्लास्टिक को रीसाइकिल करेंगे. किआ इंडिया के मुख्य बिक्री अधिकारी मायंक सिक सोहन ने कहा, कंपनी 2025 तक भारत के लिए भारत में निर्मित ईवी का उत्पादन करेगी. नए आरडीई मानदंडों को पूरा करने के लिए हमें कुछ हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर परिवर्तनों की आवश्यकता होगी.

ये भी पढ़ें-

सोल: दक्षिण कोरिया की प्रमुख कार निर्माता हुंडई मोटर और किआ ने पिछले दो सालों में संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of america) में 100,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचे हैं. समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, खास तौर से ईवी के लिए डिजाइन किए गए इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) का उपयोग करने वाली कुल 101,976 हुंडई और किआ कारें दिसंबर 2021 से अक्टूबर 2023 तक राज्य भर में बेची गईं है.

Electric Vehicles in America
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इन अमेरिका हुंडई मोटर

दो कंपनियों ने आयोनिक 5 के बाद से किआ के ईवी6 और हुंडई के आयोनिक 5, आयोनिक 6 और जेनेसिस जीवी60 के चार (Electric Global Modular Platform) ई-जीएमपी-आधारित मॉडल को अमेरिका में बिक्री के लिए रखा है, ई-जीएमपी पर विकसित पहला मॉडल दिसंबर 2021 में उत्तरी अमेरिकी में शुरू हुआ. इस अवधि के दौरान, इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर एसयूवी आयोनिक 5 कुल 51,420 इकाइयों की बिक्री के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल था, इसके बाद ईवी6 की 36,838, आयोनिक 6 की 9,557 और जेनेसिस जीवी60 की 4,161 इकाइयां रहीं.

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इन अमेरिका हुंडई मोटर
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इन अमेरिका हुंडई मोटर

बता दें कि किआ इंडिया अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार किआ ईवी6 को भारत में कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के तौर पर बेचती है. किआ इंडिया ने कहा कि कंपनी 2030 तक 20 प्रतिशत प्लास्टिक भागों को पुनर्नवीनीकरण प्लास्टिक से बदल देगी और वे गैर सरकारी संगठनों के साथ सहयोग करेंगे और प्लास्टिक को रीसाइकिल करेंगे. किआ इंडिया के मुख्य बिक्री अधिकारी मायंक सिक सोहन ने कहा, कंपनी 2025 तक भारत के लिए भारत में निर्मित ईवी का उत्पादन करेगी. नए आरडीई मानदंडों को पूरा करने के लिए हमें कुछ हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर परिवर्तनों की आवश्यकता होगी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 5, 2023, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.