सैन फ्रांसिस्को: नौकरियों से छंटनी का खतरा अब केवल इंसानों तक ही सीमित नहीं है. अब मशीनों की छंटनी हो रही है. विश्व की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक अल्फाबेट ने 100 रोबोट की छंटनी कर दी. गूगल ने हाल ही में 12,000 श्रमिकों को नौकरी से निकाल दिया था. अब इसकी मूल कंपनी अल्फाबेट ने अपने मुख्यालय में कैफेटेरिया की साफ सफाई में लगे 100 रोबोटों को भी हटा दिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने अल्फाबेट की 'एवरीडे रोबोट्स' नामक परियोजना को बंद कर दिया है.
कंपनी के कैफेटेरिया को साफ करने में मदद करने के लिए 100 रोबोट को प्रशिक्षित किया गया था. इनमें से कई रोबोट प्रोटोटाइप को लैब से बाहर ले जाया गया था और गूगल के अन्य दूसरी जगहों पर इससे काम लिया जा रहा था. ये रोबोट टेबल को साफ करने के साथ -साथ अलग -अलग कचरा और रीसाइक्लिंग के लिए उपयोग किए जाते थे. रोबोट ने महामारी के दौरान सम्मेलन के कमरे को साफ रखने में मदद की थी.
रोबोट डिवीजन को अब बंद करने के साथ, इसकी कुछ तकनीक का उपयोग अन्य डिवीजनों के लिए किया जा सकता है. एल्फाबेट ने पिछले कुछ वर्षों में सीखने के लिए एक एकीकृत हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर सिस्टम विकसित करने में बिताया है. इसमें आभासी से वास्तविक दुनिया में ज्ञान का हस्तांतरण भी शामिल है.
रोबोट ने धीरे -धीरे अपने आस -पास की दुनिया की एक बड़ी समझ हासिल की और सामान्य गतिविधियों को निष्पादित करने में अधिक माहिर हो गए. मशीन लर्निंग तकनीकों के संयोजन का उपयोग करने सीखने जैसे कि सुदृढीकरण सीखने, प्रदर्शन से सीखने में कामयाब रहा.
ये भी पढ़ें- Layoffs 2023 : छह कंपनियों में 19500 नौकरियों में कटौती की योजना, 9 फरवरी तक 10 नोटिस
बता दें कि सुंदर पिचई ने हाल में 12000 नौकरियों में छंटनी के बाद खेद जताया था. उन्होंने इस फैसले के लिए पूरी जिम्मेदारी ली. सुंदर पिचई ने कर्मचारियों को ईमेल में के जरिये सूचित करने की बात कही थी. कंपनी की ओर से कहा गया कि अल्फाबेट, प्रोडक्ट क्षेत्रों, फंक्शन्स, लेवल्स और रिजन्स में कटौती कर रही है.