नई दिल्ली / मुंबई : वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 370 रुपये बढ़कर 61350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60980 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 750 रुपये उछलकर 74350 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई.
HDFC Securities के वरिष्ठ विश्लेषक (Commodities) सौमिल गांधी ने कहा, "दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की हाजिर कीमत 370 रुपये की तेजी के साथ 61,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी." विदेशी बाजारों में सोना तेजी के साथ 2023 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी बढ़कर 24.26 डॉलर प्रति औंस हो गयी. Saumil Gandhi ने कहा कि अमेरिका में कर्ज सीमा बढ़ाने और बैंक क्षेत्र के संकट की बढ़ती आशंकाओं के बीच कीमती धातु की कीमतों को समर्थन मिलने के कारण Comex (commodity market) में सोना सोमवार को बढ़त में रहा.
स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार दूसरे कारोबारी दिन तेजी रही और दोनों मानक सूचकांक...BSE Sensex और NSE Nifty...पांच महीने के उच्चस्तर पर पहुंच गये. विदेशी संस्थागत निवेशकों का पूंजी प्रवाह जारी रहने तथा एशिया तथा यूरोप के बाजारों में मजबूत रुख से बाजार को समर्थन मिला. तीस शेयरों पर आधारित BSE Sensex 317.81 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 62,345.71 अंक पर बंद हुआ. यह 14 दिसंबर, 2022 के बाद सेंसेक्स का उच्चस्तर है.कारोबार के दौरान एक समय यह 534.77 अंक तक उछल गया था.
टाटा मोटर्स तिमाही परिणाम
National Stock Exchange का निफ्टी भी 84.05 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,398.85 अंक पर बंद हुआ. यह निफ्टी का 20 दिसंबर, 2022 के बाद उच्च स्तर है. सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स तिमाही परिणाम की घोषणा के बाद करीब तीन प्रतिशत मजबूत हुआ. इसके अलावा प्रमुख रूप से लाभ में रहे शेयरों में शामिल हैं ITC, Tech Mahindra, Hindustan Unilever, Larsen & Toubro, Infosys, Tata Steel and Mahindra & Mahindra .
घरेलू मांग बढ़ने और आपूर्ति व्यवस्था सुधरने से Tata Motors का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 5,408 करोड़ रुपये रहा. चुनौतियों के बावजूद चालू वित्त वर्ष में भी कंपनी का लाभ मार्जिन सुधरने की उम्मीद है. दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में शामिल हैं. Maruti Suzuki, Tata Consultancy Services, Bajaj Finance, Asian Pets, Bajaj Finserv and Nestle India
Vinod Nair , Head of Research , Geojit Financial Services ने कहा, "मुद्रास्फीति में कमी, विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने तथा वैश्विक स्तर पर जिंसों के दाम में नरमी से अगली तिमाही में तिमाही आधार पर मजबूत वित्तीय परिणाम की उम्मीद से घरेलू शेयर बाजारों में तेजी रही." Vinod Nair ने कहा कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति घटकर 4.7 प्रतिशत पर आ गयी. वहीं wholesale inflation rate भी कम हुई है. यह Reserve Bank of India के नीतिगत दर में बदलाव नहीं करने के निर्णय की पुष्टि करता है.
मुद्रास्फीति तीन साल के सबसे निचले स्तर पर
Religare Broking Ltd के उपाध्यक्ष (तकनीकी शोध) Ajit Mishra ने कहा, " बैंक, वित्तीय, वाहन तथा दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में लिवाली से सूचकांक बढ़त में रहे. यह रुख जारी रखने का संकेत है." Global commodity prices में नरमी से खाद्यान्न, ईंधन तथा उत्पादकों के लिये कच्चे माल की लागत कम होने से थोक कीमतों पर आधारित मुद्रास्फीति अप्रैल में तीन साल के सबसे निचले स्तर पर आ गई है. थोक महंगाई दर अप्रैल में शून्य से 0.92 प्रतिशत नीचे रही.
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 1,014.06 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे. विदेशी संस्थागत निवेशकों ने घरेलू शेयरों में रुचि दिखायी है और पहले पखवाड़े में 23,152 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है. एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का KOSPI Index , जापान का Nikkei , चीन का Shanghai Composite और हांगकांग का Hangseng लाभ में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में ज्यादातर लाभ में रहे. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मामूली नुकसान में रहे. उधर, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.24 प्रतिशत उछलकर 74.34 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.