नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 59,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर लगभग अपरिवर्तित बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. हालांकि, चांदी की कीमत 100 रुपये टूटकर 72,900 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,915 डॉलर प्रति औंस रहा जबकि चांदी 22.72 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही. मिले जुले कारणों से सोना कई सप्ताह के निचले स्तर पर बंद हुआ.
HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिकी फेडरल के मौद्रिक नीति को और सख्त करने की संभावनाओं से तेजी पर रोक लगी. इससे डॉलर सूचकांक को समर्थन मिला और पिछले सप्ताह 102.84 के स्तर पर बंद हुआ. यह सोने की तेजी पर अंकुश का प्रमुख कारक साबित हुआ. गांधी ने कहा, हालांकि चीन की आर्थिक परेशानियां और भू-राजनीतिक चिंताएं सुरक्षित-निवेश के विकल्प माने जाने वाले सोने की गिरावट को सीमित कर सकती हैं.
रुपया 26 पैसे टूटकर 83.08 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे की बड़ी गिरावट के साथ 83.08 प्रति डॉलर के अपले सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ. इस गिरावट का कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती और विदेशों में डॉलर का सशक्त होना है. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि भारतीय बाजार से विदेशी पूंजी की निकासी से भी रुपये की धारणा प्रभावित हुई.
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.04 के भाव पर खुला. दिन में कारोबार के दौरान यह 82.94 के उच्च स्तर और 83.11 के निचले स्तर को छूने के बाद अंत में 83.08 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. यह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये का सबसे निचला स्तर है. इसके साथ अपने पिछले बंद भाव से रुपये में 26 पैसे की गिरावट दर्ज की गई. पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 82.82 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
Share Market: बीएनपी परिबा बाय शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि घरेलू बाजारों के नरम पड़ने और मजबूत अमेरिकी डॉलर के कारण रुपये में गिरावट आई. भारत का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) भी अनुमान की तुलना में धीमी गति से बढ़ा. इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत बढ़कर 102.85 पर पहुंच गया.
ये भी पढ़ें- |
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.28 प्रतिशत घटकर 86.57 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 79.27 अंक चढ़कर 65,401.92 अंक पर बंद हुआ जबकि एनएसई का सूचकांक निफ्टी 6.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,434.55 अंक पर रहा. शेयर बाजार से मिले आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने शुक्रवार को 3,073.28 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री की थी.
(भाषा)