ETV Bharat / business

Recession Impact: इंजीनियरिंग निर्यात में दिखा वैश्विक मंदी का असर, जानें कितनी हुई गिरावट - एक्सपोर्ट्स प्रमोशन काउंसिल

ईईपीसी ने इंजीनियरिंग सामानों के निर्यात को लेकर रिपोर्ट जारी की है, जिसमें भारी गिरावट देखने को मिली है. रिपोर्ट के मुताबिक निर्यात 4.55 फीसदी घटकर 44.62 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

Exports EEPC
ईईपीसी
author img

By PTI

Published : Oct 3, 2023, 5:24 PM IST

कोलकाता: इंजीनियरिंग क्षेत्र के शीर्ष निकाय इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट्स प्रमोशन काउंसिल (ईईपीसी) ने कहा कि देश से इंजीनियरिंग सामानों का कुल निर्यात वैश्विक मंदी से प्रभावित हुआ है. निकाय के अनुसार, 2023 में अप्रैल से अगस्त के दौरान इंजीनियरिंग सामानों का कुल निर्यात 4.55 फीसदी घटकर 44.62 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया. वर्ष 2022 में समान अवधि में यह 46.74 अरब अमेरिकी डॉलर था.

ईईपीसी के प्रवक्ता ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल से अगस्त के बीच भारत ने रूस को इंजीनियरिंग सामानों का निर्यात किया ,जो 178 फीसदी बढ़कर 56.841 करोड़ अमेरिकी डॉलर हो गया. ये पिछली अवधि में 20.417 करोड़ अमेरिकी डॉलर था. निकाय के अनुसार, अमेरिका और यूरोपीय देशों जैसे कुछ प्रमुख व्यापारिक भागीदार वैश्विक मंदी से प्रभावित हुए हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध जारी है, जबकि चीन भी मंदी का सामना कर रहा है. इन सभी कारकों से भारत की इंजीनियरिंग सामान की निर्यात मांग प्रभावित हुई है.

इंजीनियरिंग निर्यात में आई गिरावट
इससे पहले भी ईईपीसी ने इंजीनियरिंग सामानों को लेकर रिपोर्ट जारी किया था, जिसमें अमेरिका, यूरोपीय संघ और चीन जैसे प्रमुख बाजारों में भारत के इंजीनियरिंग निर्यात में गिरावट देखने को मिली थी. साल दर साल 11 फीसदी गिरकर 8.53 बिलियन डॉलर हो गया है. बता दें कि अमेरिका का निर्यात 12.5 फीसदी गिरकर 1.45 बिलियन डॉलर हो गया, यूरोपीय संघ का 16.2 फीसदी गिरकर 1.51 बिलियन डॉलर हो गया.

ये भी पढ़ें- रूस पर लगे प्रतिबंध के कारण भारत के इंजीनियरिंग निर्यात में इजाफा

कोलकाता: इंजीनियरिंग क्षेत्र के शीर्ष निकाय इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट्स प्रमोशन काउंसिल (ईईपीसी) ने कहा कि देश से इंजीनियरिंग सामानों का कुल निर्यात वैश्विक मंदी से प्रभावित हुआ है. निकाय के अनुसार, 2023 में अप्रैल से अगस्त के दौरान इंजीनियरिंग सामानों का कुल निर्यात 4.55 फीसदी घटकर 44.62 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया. वर्ष 2022 में समान अवधि में यह 46.74 अरब अमेरिकी डॉलर था.

ईईपीसी के प्रवक्ता ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल से अगस्त के बीच भारत ने रूस को इंजीनियरिंग सामानों का निर्यात किया ,जो 178 फीसदी बढ़कर 56.841 करोड़ अमेरिकी डॉलर हो गया. ये पिछली अवधि में 20.417 करोड़ अमेरिकी डॉलर था. निकाय के अनुसार, अमेरिका और यूरोपीय देशों जैसे कुछ प्रमुख व्यापारिक भागीदार वैश्विक मंदी से प्रभावित हुए हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध जारी है, जबकि चीन भी मंदी का सामना कर रहा है. इन सभी कारकों से भारत की इंजीनियरिंग सामान की निर्यात मांग प्रभावित हुई है.

इंजीनियरिंग निर्यात में आई गिरावट
इससे पहले भी ईईपीसी ने इंजीनियरिंग सामानों को लेकर रिपोर्ट जारी किया था, जिसमें अमेरिका, यूरोपीय संघ और चीन जैसे प्रमुख बाजारों में भारत के इंजीनियरिंग निर्यात में गिरावट देखने को मिली थी. साल दर साल 11 फीसदी गिरकर 8.53 बिलियन डॉलर हो गया है. बता दें कि अमेरिका का निर्यात 12.5 फीसदी गिरकर 1.45 बिलियन डॉलर हो गया, यूरोपीय संघ का 16.2 फीसदी गिरकर 1.51 बिलियन डॉलर हो गया.

ये भी पढ़ें- रूस पर लगे प्रतिबंध के कारण भारत के इंजीनियरिंग निर्यात में इजाफा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.