ETV Bharat / business

जोमैटो से लेकर ओयो तक, नए साल की पूर्व संध्या पर ऑर्डर, बुकिंग में भारी उछाल

author img

By IANS

Published : Jan 1, 2024, 2:49 PM IST

Updated : Jan 1, 2024, 3:06 PM IST

जोमैटो और स्विगी जैसे फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म और ब्लिंकिट और जेप्टो जैसे क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ-साथ हॉस्पिटैलिटी प्रमुख ओयो में पिछले साल की तुलना में नए साल की पूर्व संध्या पर इस साल अब तक के सबसे ज्यादा ऑर्डर और बुकिंग देखी गईं. पढ़ें पूरी खबर... (huge jump in order, New Year Eve)

From Zomato to Oyo
जोमैटो से लेकर ओयो तक

नई दिल्ली : जोमैटो और स्विगी जैसे फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म और ब्लिंकिट और जेप्टो जैसे क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ-साथ हॉस्पिटैलिटी प्रमुख ओयो में पिछले साल की तुलना में नए साल की पूर्व संध्या पर इस साल अब तक के सबसे ज्यादा ऑर्डर और बुकिंग देखी गईं. क्विक ग्रॉसरी और फूड डिलीवरी प्लेटफार्मों को भारी ऑर्डर मिले. मौज-मस्ती करने वालों ने नए साल का जश्न मनाने के लिए घर पर रहना पसंद किया. जोमैटो के संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल ने एक्स पर पोस्ट किया कि हमने नए साल की पूर्व संध्या पर लगभग उतने ही ऑर्डर लिए जितने 2015, 16, 17, 18, 19, 20 को संयुक्त रूप से लिए थे. भविष्य को लेकर उत्साहित हैं.

  • Fun fact: We’ve delivered almost as many orders on NYE 23 as we did on NYE 15, 16, 17, 18, 19, 20 combined 🤯
    Excited about the future!

    — Deepinder Goyal (@deepigoyal) December 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ब्लिंकिट के सीईओ ने जताई खुशी
ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने कहा कि उन्होंने 2023 में 31 दिसंबर की शाम को ऑर्डर की कुल संख्या को पार कर लिया. ढींडसा ने लिखा कि हम पहले ही एक दिन में सबसे ज्यादा ऑर्डर, ओपीएम (ऑर्डर पर मिनट), एक दिन में बेचे गए सॉफ्ट ड्रिंक्स और टॉनिक वाटर, एक दिन में बेचे गए चिप्स, एक दिन में राइडर्स को दिए गए टिप्स तक पहुंच चुके हैं. उन्होंने कहा कि और यह कम नहीं हो रहा है! सभी सिस्टम्स और स्टोर अब तक ठीक चल रहे हैं. गोयल ने पोस्ट किया कि जोमैटो और ब्लिंकिट के 3.2 लाख से ज्यादा डिलीवरी पार्टनर्स ने नए साल की पूर्व संध्या पर देश को सेवा दी. लखनऊ के एक यूजर ने ब्लिंकिट पर 33,683 रुपये का ऑर्डर दिया, जबकि कोलकाता के एक व्यक्ति ने स्विगी इंस्टामार्ट पर 48,950 रुपये का ऑर्डर दिया.

  • We've already hit highest..

    - ever orders in a day
    - OPM (orders per minute)
    - soft drinks & tonic water sold in a day
    - chips sold in a day
    - tips given to riders in a day (thank you India 🙏)

    And it's not slowing down! All systems and stores holding up well till now 💪

    — Albinder Dhindsa (@albinder) December 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्विगी के सीईओ ने जताई खुशी
स्विगी के सीईओ रोहित कपूर ने एक्स पर पोस्ट किया कि भारत 2024 के लिए ऐसा जश्न मना रहा है जैसा पहले कभी नहीं मनाया गया. कपूर ने काम पर अपनी टीम की एक तस्वीर पोस्ट कर कहा कि 2024 की पूर्व संध्या ने स्विगी फूड और इंस्टामार्ट में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए! आधी रात के समय टीम के साथ इससे अधिक खुशी नहीं हो सकती. स्विगी के प्रवक्ता ने कहा कि दिन की तैयारी में, हम सेवाक्षमता बढ़ाने, स्विगी इंस्टामार्ट पॉड्स पर स्टॉक करने और यह सुनिश्चित करने के लिए रेस्तरां पार्टनर्स के साथ काम कर रहे थे कि हमारा डिलीवरी बेड़ा पूरी ताकत से लगा रहे. प्रवक्ता ने कहा कि हमने डाइनआउट पर साल के अंत में पार्टी बुकिंग की संख्या में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखी है. इस साल आरक्षण के लिए डाइनआउट का भी उपयोग किया जा रहा है.

  • almost a million users were active on the Swiggy app in the last hour. that's more than the number of people who will join the gym starting tomorrow 🤭

    — Swiggy (@Swiggy) December 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत की पहली यूनिकॉर्न जेप्टो ने जताई खुशी
पिछले साल भारत की पहली यूनिकॉर्न जेप्टो ने कहा कि उनके ऑर्डर में निश्चित तौर पर बढ़ोतरी देखी गई है. जेप्टो के सह-संस्थापक और सीईओ आदित पालीचा ने कहा कि हमें पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में अपने प्लेटफॉर्म पर 2.1 मिलियन ज्यादा कस्टमर्स को सर्विस प्रदान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. दिसंबर 2022 में 1.88 मिलियन मंथली ट्रांसजाक्टिंग यूजर्स (एमटीयू) बनाम दिसंबर 2023 में 4.04 मिलियन एमटीयू था.

Zomato
जोमैटो

ओयो के संस्थापकल ने जताई खुशी
ओयो के संस्थापक और सीईओ रितेश अग्रवाल ने कहा कि नए साल की पूर्व संध्या पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बुकिंग बढ़ीं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि 'लास्ट मिनट के प्लान ग्लोबल टूरिज्म को बढ़ावा दे रही हैं. इस साल 30 से 31 दिसंबर के बीच, हमें ग्लोबल लेबल पर 230 हजार से ज्यादा लास्ट मिनट की बुकिंग प्राप्त हुई. अग्रवाल ने कहा कि ओयो को 2023 में नए साल की पूर्व संध्या के लिए 620,000 से ज्यादा बुकिंग मिलीं. उन्होंने बताया कि लास्ट मिनट बुकिंग बढ़ने से हम पिछले साल से 37 प्रतिशत ऊपर हैं. अयोध्या में ओयो ऐप यूजर्स की संख्या में गोवा (50 प्रतिशत) और नैनीताल (60 प्रतिशत) की तुलना में 70 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली : जोमैटो और स्विगी जैसे फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म और ब्लिंकिट और जेप्टो जैसे क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ-साथ हॉस्पिटैलिटी प्रमुख ओयो में पिछले साल की तुलना में नए साल की पूर्व संध्या पर इस साल अब तक के सबसे ज्यादा ऑर्डर और बुकिंग देखी गईं. क्विक ग्रॉसरी और फूड डिलीवरी प्लेटफार्मों को भारी ऑर्डर मिले. मौज-मस्ती करने वालों ने नए साल का जश्न मनाने के लिए घर पर रहना पसंद किया. जोमैटो के संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल ने एक्स पर पोस्ट किया कि हमने नए साल की पूर्व संध्या पर लगभग उतने ही ऑर्डर लिए जितने 2015, 16, 17, 18, 19, 20 को संयुक्त रूप से लिए थे. भविष्य को लेकर उत्साहित हैं.

  • Fun fact: We’ve delivered almost as many orders on NYE 23 as we did on NYE 15, 16, 17, 18, 19, 20 combined 🤯
    Excited about the future!

    — Deepinder Goyal (@deepigoyal) December 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ब्लिंकिट के सीईओ ने जताई खुशी
ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने कहा कि उन्होंने 2023 में 31 दिसंबर की शाम को ऑर्डर की कुल संख्या को पार कर लिया. ढींडसा ने लिखा कि हम पहले ही एक दिन में सबसे ज्यादा ऑर्डर, ओपीएम (ऑर्डर पर मिनट), एक दिन में बेचे गए सॉफ्ट ड्रिंक्स और टॉनिक वाटर, एक दिन में बेचे गए चिप्स, एक दिन में राइडर्स को दिए गए टिप्स तक पहुंच चुके हैं. उन्होंने कहा कि और यह कम नहीं हो रहा है! सभी सिस्टम्स और स्टोर अब तक ठीक चल रहे हैं. गोयल ने पोस्ट किया कि जोमैटो और ब्लिंकिट के 3.2 लाख से ज्यादा डिलीवरी पार्टनर्स ने नए साल की पूर्व संध्या पर देश को सेवा दी. लखनऊ के एक यूजर ने ब्लिंकिट पर 33,683 रुपये का ऑर्डर दिया, जबकि कोलकाता के एक व्यक्ति ने स्विगी इंस्टामार्ट पर 48,950 रुपये का ऑर्डर दिया.

  • We've already hit highest..

    - ever orders in a day
    - OPM (orders per minute)
    - soft drinks & tonic water sold in a day
    - chips sold in a day
    - tips given to riders in a day (thank you India 🙏)

    And it's not slowing down! All systems and stores holding up well till now 💪

    — Albinder Dhindsa (@albinder) December 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्विगी के सीईओ ने जताई खुशी
स्विगी के सीईओ रोहित कपूर ने एक्स पर पोस्ट किया कि भारत 2024 के लिए ऐसा जश्न मना रहा है जैसा पहले कभी नहीं मनाया गया. कपूर ने काम पर अपनी टीम की एक तस्वीर पोस्ट कर कहा कि 2024 की पूर्व संध्या ने स्विगी फूड और इंस्टामार्ट में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए! आधी रात के समय टीम के साथ इससे अधिक खुशी नहीं हो सकती. स्विगी के प्रवक्ता ने कहा कि दिन की तैयारी में, हम सेवाक्षमता बढ़ाने, स्विगी इंस्टामार्ट पॉड्स पर स्टॉक करने और यह सुनिश्चित करने के लिए रेस्तरां पार्टनर्स के साथ काम कर रहे थे कि हमारा डिलीवरी बेड़ा पूरी ताकत से लगा रहे. प्रवक्ता ने कहा कि हमने डाइनआउट पर साल के अंत में पार्टी बुकिंग की संख्या में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखी है. इस साल आरक्षण के लिए डाइनआउट का भी उपयोग किया जा रहा है.

  • almost a million users were active on the Swiggy app in the last hour. that's more than the number of people who will join the gym starting tomorrow 🤭

    — Swiggy (@Swiggy) December 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत की पहली यूनिकॉर्न जेप्टो ने जताई खुशी
पिछले साल भारत की पहली यूनिकॉर्न जेप्टो ने कहा कि उनके ऑर्डर में निश्चित तौर पर बढ़ोतरी देखी गई है. जेप्टो के सह-संस्थापक और सीईओ आदित पालीचा ने कहा कि हमें पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में अपने प्लेटफॉर्म पर 2.1 मिलियन ज्यादा कस्टमर्स को सर्विस प्रदान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. दिसंबर 2022 में 1.88 मिलियन मंथली ट्रांसजाक्टिंग यूजर्स (एमटीयू) बनाम दिसंबर 2023 में 4.04 मिलियन एमटीयू था.

Zomato
जोमैटो

ओयो के संस्थापकल ने जताई खुशी
ओयो के संस्थापक और सीईओ रितेश अग्रवाल ने कहा कि नए साल की पूर्व संध्या पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बुकिंग बढ़ीं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि 'लास्ट मिनट के प्लान ग्लोबल टूरिज्म को बढ़ावा दे रही हैं. इस साल 30 से 31 दिसंबर के बीच, हमें ग्लोबल लेबल पर 230 हजार से ज्यादा लास्ट मिनट की बुकिंग प्राप्त हुई. अग्रवाल ने कहा कि ओयो को 2023 में नए साल की पूर्व संध्या के लिए 620,000 से ज्यादा बुकिंग मिलीं. उन्होंने बताया कि लास्ट मिनट बुकिंग बढ़ने से हम पिछले साल से 37 प्रतिशत ऊपर हैं. अयोध्या में ओयो ऐप यूजर्स की संख्या में गोवा (50 प्रतिशत) और नैनीताल (60 प्रतिशत) की तुलना में 70 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 1, 2024, 3:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.