ETV Bharat / business

Silicon Valley Bank Crisis : दिवालिया हुए सिलिकॉन वैली बैंक को, फर्स्ट सिटीजन बैंक ने खरीदा - Deutsche Bank

फर्स्ट सिटीजन बैंकशेयर इंक (First Citizens Bankshare Inc) ने अमेरिका के Silicon Valley Bank को फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन से खरीद लिया है.

Silicon Valley Bank Crisis
फर्स्ट सिटीजन ने सिलिकॉन वैली बैंक को खरीदा
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 11:50 AM IST

Updated : Mar 27, 2023, 11:57 AM IST

नई दिल्ली : अमेरिका में फैले बैंकिंग संकट के बीच इससे जुड़ी एक बड़ी खबर आई है. अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक (वित्तीय संकंट से घिरा हुआ था) को फर्स्ट सिटिजन बैंक ने खरीद लिया है. वैली बैंक को आर्थिक संकट से निकालने के लिए First Citizens Bankshare Inc ने इसे Federal Deposit Insurance Corporation से खरीद लिया है. गौरतलब है कि इस बैंक के डूबने के बाद फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन को इसका रेगुलेटर बनाया गया था.

फर्स्ट सिटीजन बैंक ने Silicon Valley Bank को खरीदने के साथ ही उसके सभी डिपॉजिट्स और लोन को खरीदने के लिए भी सहमति दे दी है. इस बात की जानकारी फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने एक बयान जारी कर दी है.

सिलिकॉन वैली बैंक के कुल संपत्ति को देखें तो 10 मार्च को 167 अरब डॉलर हैं. वहीं, इसके कुल डिपॉजिट 119 अरब डॉलर की संपत्ति के हैं. जब फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने सिलिकॉन वैली बैंक को खरीदा, तो इस ट्रांजेक्शन में 72 अरब डॉलर के ऐसेट्स डिस्काउंट पर खरीदे गए. इन संपत्तियों को 16.5 अरब डॉलर के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा गया है.

अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक से शुरू हुआ बैंकिंग संकट कई अन्य बैंकों को भी अपने चपेट में ले रहा. इसी स्थिति को सुधारने के लिए यह हालिया कदम, (फर्स्ट सिटीजन ने सिलिकॉन वैली बैंक को खरीदा) उठाया गया. गौरतलब है कि बैंकिंग संकट अमेरिका से शुरू होते हुए यूरोप के स्विटजरलैंड और जर्मनी तक पहुंच गया. शुक्रवार को जर्मनी के सबसे बड़े बैंक Deutsche Bank के शेयरों में 15 फीसदी की गिरावट देखी गई थी.

पढ़ें : Bank Crisis : बैंकिंग संकट से जर्मनी भी नहीं रहा अछूता! Deutsche Bank के शेयर इतने टूटे

नई दिल्ली : अमेरिका में फैले बैंकिंग संकट के बीच इससे जुड़ी एक बड़ी खबर आई है. अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक (वित्तीय संकंट से घिरा हुआ था) को फर्स्ट सिटिजन बैंक ने खरीद लिया है. वैली बैंक को आर्थिक संकट से निकालने के लिए First Citizens Bankshare Inc ने इसे Federal Deposit Insurance Corporation से खरीद लिया है. गौरतलब है कि इस बैंक के डूबने के बाद फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन को इसका रेगुलेटर बनाया गया था.

फर्स्ट सिटीजन बैंक ने Silicon Valley Bank को खरीदने के साथ ही उसके सभी डिपॉजिट्स और लोन को खरीदने के लिए भी सहमति दे दी है. इस बात की जानकारी फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने एक बयान जारी कर दी है.

सिलिकॉन वैली बैंक के कुल संपत्ति को देखें तो 10 मार्च को 167 अरब डॉलर हैं. वहीं, इसके कुल डिपॉजिट 119 अरब डॉलर की संपत्ति के हैं. जब फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने सिलिकॉन वैली बैंक को खरीदा, तो इस ट्रांजेक्शन में 72 अरब डॉलर के ऐसेट्स डिस्काउंट पर खरीदे गए. इन संपत्तियों को 16.5 अरब डॉलर के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा गया है.

अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक से शुरू हुआ बैंकिंग संकट कई अन्य बैंकों को भी अपने चपेट में ले रहा. इसी स्थिति को सुधारने के लिए यह हालिया कदम, (फर्स्ट सिटीजन ने सिलिकॉन वैली बैंक को खरीदा) उठाया गया. गौरतलब है कि बैंकिंग संकट अमेरिका से शुरू होते हुए यूरोप के स्विटजरलैंड और जर्मनी तक पहुंच गया. शुक्रवार को जर्मनी के सबसे बड़े बैंक Deutsche Bank के शेयरों में 15 फीसदी की गिरावट देखी गई थी.

पढ़ें : Bank Crisis : बैंकिंग संकट से जर्मनी भी नहीं रहा अछूता! Deutsche Bank के शेयर इतने टूटे

Last Updated : Mar 27, 2023, 11:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.