ETV Bharat / business

Finance Ministry ने 13 लाख LIC Agents को दी खुशखबरी, कल्याणकारी उपायों को लेकर की ये बड़ी घोषणाएं - वित्त मंत्रालय

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के एजेंट और कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. Finance Ministry ने उनकी ग्रैच्यूटी सीमा (Gratuity Limit) और पारिवारिक पेंशन में बढ़ोत्तरी समेत कई बड़ी घोषणाएं की है. पढ़ें पूरी खबर....

LIC
भारतीय जीवन बीमा निगम
author img

By PTI

Published : Sep 18, 2023, 5:26 PM IST

नई दिल्ली : वित्त मंत्रालय ने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के एजेंट और कर्मचारियों के लाभ के लिए ग्रैच्यूटी सीमा और पारिवारिक पेंशन में वृद्धि सहित कई कल्याणकारी उपायों को सोमवार को मंजूरी दे दी. वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, ये कल्याणकारी उपाय एलआईसी (एजेंट) विनियम 2017 में संशोधन, ग्रैच्यूटी सीमा में वृद्धि और पारिवारिक पेंशन की समान दर आदि से संबंधित हैं.

एलआईसी एजेंट के लिए ग्रैच्यूटी सीमा बढ़ी
बयान में इसका विवरण साझा करते हुए कहा गया कि मंत्रालय ने एलआईसी एजेंट के लिए ग्रैच्यूटी सीमा को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने को मंजूरी दे दी है, जिसका मकसद उनके लिए कामकाजी परिस्थितियों और लाभ में पर्याप्त सुधार लाना है. इससे फिर नौकरी पर रखे गए एजेंट के नवीनीकरण कमीशन के तहत पात्र होने का भी प्रावधान है, जिससे उनकी वित्तीय स्थिरता में सुधार होगा.

  • 👉 Ministry of Finance @FinMinIndia approves welfare measures for LIC agents and employees @LICIndiaForever

    👉 Welfare measures include:

    ✅ Increase in gratuity limit
    ✅ Eligibility for renewal commission
    ✅ Term insurance cover, and
    ✅ Uniform rate of family pension for LIC… pic.twitter.com/tEzLiQPMsq

    — Ministry of Finance (@FinMinIndia) September 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एजेंट के परिवार को मिलेगा एफडी का लाभ
वर्तमान में एलआईसी एजेंट पुरानी एजेंसी के तहत पूरे किए गए किसी भी कार्य के आधार पर नवीनीकरण कमीशन के लिए पात्र नहीं हैं. बयान के अनुसार, एजेंट के सावधि बीमा कवर की मौजूदा सीमा 3,000-10,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000-1,50,000 रुपये कर दी गई है. सावधि बीम में इस वृद्धि से वे एजेंट जो अब इस दुनिया में नहीं हैं उनके परिवारों को काफी फायदा होगा. इससे उन्हें अधिक महत्वपूर्ण कल्याणकारी लाभ मिलेगा.

13 लाख से अधिक एजेंट को होगा लाभ
एलआईसी कर्मचारियों के संबंध में मंत्रालय ने परिवारों के कल्याण के लिए 30 प्रतिशत की एक समान दर पर पारिवारिक पेंशन को भी मंजूरी दी है. बयान में कहा गया कि 13 लाख से अधिक एजेंट और एक लाख से अधिक नियमित कर्मचारी इन कल्याणकारी उपायों से लाभान्वित होंगे, जो एलआईसी के विकास और भारत में बीमा पैठ को गहरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

वर्ष 1956 में पांच करोड़ रुपये की शुरुआती पूंजी के साथ स्थापित एलआईसी के पास 31 मार्च, 2023 तक 40.81 लाख करोड़ रुपये की जीवन निधि के साथ 45.50 लाख करोड़ रुपये का परिसंपत्ति आधार था.

ये भी पढे़ं-

नई दिल्ली : वित्त मंत्रालय ने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के एजेंट और कर्मचारियों के लाभ के लिए ग्रैच्यूटी सीमा और पारिवारिक पेंशन में वृद्धि सहित कई कल्याणकारी उपायों को सोमवार को मंजूरी दे दी. वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, ये कल्याणकारी उपाय एलआईसी (एजेंट) विनियम 2017 में संशोधन, ग्रैच्यूटी सीमा में वृद्धि और पारिवारिक पेंशन की समान दर आदि से संबंधित हैं.

एलआईसी एजेंट के लिए ग्रैच्यूटी सीमा बढ़ी
बयान में इसका विवरण साझा करते हुए कहा गया कि मंत्रालय ने एलआईसी एजेंट के लिए ग्रैच्यूटी सीमा को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने को मंजूरी दे दी है, जिसका मकसद उनके लिए कामकाजी परिस्थितियों और लाभ में पर्याप्त सुधार लाना है. इससे फिर नौकरी पर रखे गए एजेंट के नवीनीकरण कमीशन के तहत पात्र होने का भी प्रावधान है, जिससे उनकी वित्तीय स्थिरता में सुधार होगा.

  • 👉 Ministry of Finance @FinMinIndia approves welfare measures for LIC agents and employees @LICIndiaForever

    👉 Welfare measures include:

    ✅ Increase in gratuity limit
    ✅ Eligibility for renewal commission
    ✅ Term insurance cover, and
    ✅ Uniform rate of family pension for LIC… pic.twitter.com/tEzLiQPMsq

    — Ministry of Finance (@FinMinIndia) September 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एजेंट के परिवार को मिलेगा एफडी का लाभ
वर्तमान में एलआईसी एजेंट पुरानी एजेंसी के तहत पूरे किए गए किसी भी कार्य के आधार पर नवीनीकरण कमीशन के लिए पात्र नहीं हैं. बयान के अनुसार, एजेंट के सावधि बीमा कवर की मौजूदा सीमा 3,000-10,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000-1,50,000 रुपये कर दी गई है. सावधि बीम में इस वृद्धि से वे एजेंट जो अब इस दुनिया में नहीं हैं उनके परिवारों को काफी फायदा होगा. इससे उन्हें अधिक महत्वपूर्ण कल्याणकारी लाभ मिलेगा.

13 लाख से अधिक एजेंट को होगा लाभ
एलआईसी कर्मचारियों के संबंध में मंत्रालय ने परिवारों के कल्याण के लिए 30 प्रतिशत की एक समान दर पर पारिवारिक पेंशन को भी मंजूरी दी है. बयान में कहा गया कि 13 लाख से अधिक एजेंट और एक लाख से अधिक नियमित कर्मचारी इन कल्याणकारी उपायों से लाभान्वित होंगे, जो एलआईसी के विकास और भारत में बीमा पैठ को गहरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

वर्ष 1956 में पांच करोड़ रुपये की शुरुआती पूंजी के साथ स्थापित एलआईसी के पास 31 मार्च, 2023 तक 40.81 लाख करोड़ रुपये की जीवन निधि के साथ 45.50 लाख करोड़ रुपये का परिसंपत्ति आधार था.

ये भी पढे़ं-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.