ETV Bharat / business

Festive Season Business: त्योहारी सीजन में इन 5 बिजनेस में कम लागत पर पाएं ज्यादा मुनाफा - navratri

त्यौहारी सीजन शुरू होने वाली है. इस दौरान बाजारों में कई चीजों की मांगों में तेजी आ जाती है. अगर इस सीजन में आप भी पैसे कमानें का सोच रहे है तो आपके लिए यह एक बेहतर मौका हो सकता है. कम निवेश के साथ ज्यादा मार्जिन मिलेगा. पढ़ें पूरी खबर...

Festive Season
त्यौहारी सीजन
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 2, 2023, 12:58 PM IST

नई दिल्ली: फेस्टिव सीजन शुरू होने के साथ ही बाजार में चारों ओर रौनक दिखना शुरू हो जाती है. इस त्योहारी सीजन की शुरुआत नवरात्रि के साथ होगी. नवरात्र, दशहरा, दीवाली और छठ पूजा के साथ ये सिलसिला लगभग दो महीने तक जारी रहेगा. फेस्टिव सीजन में बाजारों में कई चीजों की मांगों में तेजी आ जाती है. अगर इस सीजन में आप भी पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह एक बेहतर मौका हो सकता है.

इन बिजनेस को आप फुल टाइम या पार्ट टाइम करके भी कमा सकते हैं. इन बिजनेस से सीधा तौर पर 40 से 50 फीसदी तक का मार्जिन मिलता है. इन बिजनेस को आप कम निवेश के साथ शुरू कर सकते है और अच्छा मुनाफा कमा सकते है. ऐसे में बाजार में नए अवसर और व्यापार भी मिलना तय है. अगर आप भी इस सीजन कमाना चाहते है तो इन बिजनेस के साथ कमाई कर सकते हैं.

Festive Season Business
इलेक्ट्रॉनिक्स लाइट्स

इलेक्ट्रॉनिक्स लाइट्स- त्योहार के समय सबसे ज्यादा सजावटी सामानों की ब्रिकी होती है. नवरात्रि से लेकर दीवाली और छठ में हर घर, गली, चौक-चौराहों पर लाइट्स की सजावट की रहती है. इन इलेक्ट्रॉनिक्स लाइट्स की डिमांड बाजारों में काफी मात्रा में है. शहरों से थोक भाव में लाकर इन लाइट्स को रिटेल में बेच सकते हैं. अगर आप इस बिजनेस को चुनते है तो आपको अच्छी कमाई हो सकता है. इसको बेचने के लिए आपको दुकान लेने की भी जरूरत नहीं है. इसकी ब्रिकी खुले में भी हो जाती है.

Festive Season Business
मिट्टी के दिये

मिट्टी के दिये- मिट्टी के दिये जो किसी भी पूजा-पाठ के लिए अहम माना जाता है. नवरात्रि, दीवाली और छठ में इस दिए की मांग दोगुनी हो जाती है. दीवाली तो दियों का ही त्योहार है. नवरात्रि से लेकर दीवाली तक पूरा देश दीयों की रोशनी में जगमगाता है. ऐसे में मिट्टी के दिये की मांग में भी तेजी रहेगी. खासकर दीवाली पर मिट्टी के दिये को आप खुद बनाकर या उसे खरीदकर बेच सकते हैं.

Festive Season Business
सजावटी सामान

सजावटी सामान- फेस्टिव सीजन के दौरान लोगों को घर सजाना काफी पसंद होता है. दीवाली के मौके पर घर से लेकर दुकानों को सजाया जाता है. इनमें इलेक्ट्रॉनिक्स सजावट के साथ ही प्लास्टिक के सजावटी सामान भी रहते है. आप इन सामान के थोक में खरीद कर रिटेल में बेच सकते है.

Festive Season Business
मूर्तियां

मूर्तियां- दीवाली के अवसर पर लक्ष्मी और गणेश पूजा की मान्यता है. इसलिए दीवाली पर मूर्तियां भी खूब जोर-शोर से बिकती भी हैं. आप मिट्टी की मूर्तियां बनाकर बेच सकते हैं. इससे मुनाफा भी कमा सकते हैं.

Festive Season Business
मोमबत्ती

मोमबत्ती- त्योहार के सीजन में डिजाइनर मोमबत्ती की ब्रिकी खूब होती है. साथ ही आर्टिफिशियल फूल माला से लेकर कई चीजों को बेचकर कमा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: फेस्टिव सीजन शुरू होने के साथ ही बाजार में चारों ओर रौनक दिखना शुरू हो जाती है. इस त्योहारी सीजन की शुरुआत नवरात्रि के साथ होगी. नवरात्र, दशहरा, दीवाली और छठ पूजा के साथ ये सिलसिला लगभग दो महीने तक जारी रहेगा. फेस्टिव सीजन में बाजारों में कई चीजों की मांगों में तेजी आ जाती है. अगर इस सीजन में आप भी पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह एक बेहतर मौका हो सकता है.

इन बिजनेस को आप फुल टाइम या पार्ट टाइम करके भी कमा सकते हैं. इन बिजनेस से सीधा तौर पर 40 से 50 फीसदी तक का मार्जिन मिलता है. इन बिजनेस को आप कम निवेश के साथ शुरू कर सकते है और अच्छा मुनाफा कमा सकते है. ऐसे में बाजार में नए अवसर और व्यापार भी मिलना तय है. अगर आप भी इस सीजन कमाना चाहते है तो इन बिजनेस के साथ कमाई कर सकते हैं.

Festive Season Business
इलेक्ट्रॉनिक्स लाइट्स

इलेक्ट्रॉनिक्स लाइट्स- त्योहार के समय सबसे ज्यादा सजावटी सामानों की ब्रिकी होती है. नवरात्रि से लेकर दीवाली और छठ में हर घर, गली, चौक-चौराहों पर लाइट्स की सजावट की रहती है. इन इलेक्ट्रॉनिक्स लाइट्स की डिमांड बाजारों में काफी मात्रा में है. शहरों से थोक भाव में लाकर इन लाइट्स को रिटेल में बेच सकते हैं. अगर आप इस बिजनेस को चुनते है तो आपको अच्छी कमाई हो सकता है. इसको बेचने के लिए आपको दुकान लेने की भी जरूरत नहीं है. इसकी ब्रिकी खुले में भी हो जाती है.

Festive Season Business
मिट्टी के दिये

मिट्टी के दिये- मिट्टी के दिये जो किसी भी पूजा-पाठ के लिए अहम माना जाता है. नवरात्रि, दीवाली और छठ में इस दिए की मांग दोगुनी हो जाती है. दीवाली तो दियों का ही त्योहार है. नवरात्रि से लेकर दीवाली तक पूरा देश दीयों की रोशनी में जगमगाता है. ऐसे में मिट्टी के दिये की मांग में भी तेजी रहेगी. खासकर दीवाली पर मिट्टी के दिये को आप खुद बनाकर या उसे खरीदकर बेच सकते हैं.

Festive Season Business
सजावटी सामान

सजावटी सामान- फेस्टिव सीजन के दौरान लोगों को घर सजाना काफी पसंद होता है. दीवाली के मौके पर घर से लेकर दुकानों को सजाया जाता है. इनमें इलेक्ट्रॉनिक्स सजावट के साथ ही प्लास्टिक के सजावटी सामान भी रहते है. आप इन सामान के थोक में खरीद कर रिटेल में बेच सकते है.

Festive Season Business
मूर्तियां

मूर्तियां- दीवाली के अवसर पर लक्ष्मी और गणेश पूजा की मान्यता है. इसलिए दीवाली पर मूर्तियां भी खूब जोर-शोर से बिकती भी हैं. आप मिट्टी की मूर्तियां बनाकर बेच सकते हैं. इससे मुनाफा भी कमा सकते हैं.

Festive Season Business
मोमबत्ती

मोमबत्ती- त्योहार के सीजन में डिजाइनर मोमबत्ती की ब्रिकी खूब होती है. साथ ही आर्टिफिशियल फूल माला से लेकर कई चीजों को बेचकर कमा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.