नई दिल्ली: सरकार किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए 'पीएम किसान सम्मान निधि योजना' चलाती है. जिसके तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये मिलता है. हर 4 महीने में एक किश्त जारी की जाती है. प्रत्येक किश्त में 2000 रुपये दिए जाते हैं. इस बार सरकार किसानों के खाते में 14वीं किश्त की राशि देगी. यह किश्त 10 जून से पहले दिए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. अगर आप भी इस किश्त की रकम पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपका KYC ऑनलाइन होना जरूरी है.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा उठाने के लिए e-kyc और भूमि सत्यापन जरूरी कर दिया गया है. लेकिन इसके बावजूद बहुत से किसान ऐसे हैं जिन्होंने अब तक e-kyc और भूमि सत्यापन नहीं करवाया है. जिसके चलते लगभग 3 करोड़ किसान 14वीं किश्त के लाभ से अछूते रह सकते हैं. अगर आप ने भी अब तक e-kyc नहीं करवाया है तो जल्द करवा लें. इसके लिए किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में जाकर या पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर ई-केवाईसी करवा सकते हैं. इसके अलावा भूमि- सत्यापन के लिए लाभार्थी किसान अपने पास के कृषि कार्यालय में जा सकते हैं.
ऑनलाइन e-kyc करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
1. पीएम किसान के ऑफिशियल वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर विजिट करें.
2. होम स्क्रीन पर E- KYC ऑप्शन पर क्लिक करें.
3. इसके बाद अपना आधार नबंर और Captcha कोड डालें. फिर सर्च पर क्लिक करें.
4. अब आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नबंर डाले, उस पर एक OTP मिलेगा.
5. Get OTP पर क्लिक करें. ओटीपी डालें और एंटर बटन प्रेस करें.
6. पीएम किसान योजना e-kyc प्रोसेस पूरा हुआ.
कॉमन सर्विस सेंटर पर (CSC) भी करा सकते हैं e-kyc
ऑनलाइन के अलावा किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर भी e-kyc करा सकते हैं. इसके लिए आपका बायोमेट्रिक होगा. जिसके लिए आपके आधार कार्ड और कार्ड से लिंक मोबाइल नबंर की जरूरत पड़ेगी. साथ ही इस काम के लिए आपको 17 रुपये की फीस भी देनी होती है. इन सब के अलाव CSC ऑपरेटर भी 10 रुपये से लेकर 20 रुपये तक सर्विस चार्ज लेता है.
पीएम किसान योजना के लिए ये डाक्यूमेंट जरूरी
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए किसानों के पास कुछ डाक्यूमेंट होने जरूरी है. जैसे- आधार कार्ड, बैंक अकाउंट, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और एक पासपोर्ट साइज फोटो. इसके अलावा e-kyc और भूमि सत्यापन का होना भी जरूरी है.