हैदराबाद: पाकिस्तान में लोग महंगाई की भयंकर मार झेल रहे हैं. यह महंगाई न सिर्फ खाने-पीने की चीजों पर है, बल्कि अन्य सभी चीजों पर भी देखने को मिल रही है. हाल में पाकिस्तान सरकार ने कारों के लिए सामान्य बिक्री कर (GST) में इजाफा किया है. सरकार ने 1400cc या उससे ऊपर की कारों पर जनरल सेल्स टैक्स (GST) को 18 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत तक दिया है, जिसके बाद अब यहां कारों की कीमतें आसमान छू रही हैं.
पाकिस्तान में रुके हुए ऋण कार्यक्रम को पुनर्जीवित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) द्वारा निर्धारित शर्तों को पूरा करने के लिए यह फैसला लिया गया है. वैसे तो पाकिस्तान में कई ब्रांड्स की कारों की बिक्री की जाती है, लेकिन कुछ कार ब्रांड्स ऐसे भी हैं, जिनकी कारें भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी बिकती हैं. आज हम आपको इन्हीं कार ब्रांड्स के उत्पादों की भारत में कीमत और पाकिस्तान में कीमत की तुलना करने वाले हैं.
मारुति सुजुकी अल्टो
भारत में मारुति सुजुकी अपनी सबसे सस्ती कार मारुति सुजुकी अल्टो 800 को 3.53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर बेचा जाता है, जबकि इसमें 796cc का इंजन मिलता है. वहीं पाकिस्तान में बिकने वाली अल्टो को सिर्फ सुजुकी अल्टो के नाम से बेचा जाता है, जिसमें 660cc का इंजन मिलता है. इस कार की कीमत पाकिस्तान में 21.44 लाख पाकिस्तानी रुपये है, जो भारतीय मुद्रा के अनुसार करीब 6.28 लाख रुपये होता है.
मारुति सुजुकी वैगनआर
भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी वैगनआर एक लोकप्रिय कार है, जो मध्यम वर्ग के परिवारों को काफी पसंद है. भारत में इसे साल 2019 में एक फेसलिफ्ट अपडेट मिला था और इसे अब 5.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर बेचा जा रहा है. वहीं पाकिस्तान में यह कार सुजुकी वैगनआर के नाम से बिक्री पर है और इस कार को वहां 30.62 लाख पाकिस्तानी रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचा जा रहा है, जो भारतीय मुद्रा में करीब 8.97 लाख रुपये होता है.
होंडा सिटी सेडान
भारत में प्रीमियम सेडान की बात करें तो होंडा सिटी की अपनी अलग जगह है. यह कार कई सालों से भारत में मौजूद है और लोगों को नए-नए अपडेट्स के साथ काफी पसंद आती है. लेकिन क्या आपको पता है कि पाकिस्तान में भी होंडा सिटी की बिक्री की जाती है. यह सेडान पाकिस्तान में 47.79 लाख पाकिस्तानी रुपये की शुरुआती कीमत पर बेची जा रही है, जो भारत के अनुसार करीब 14 लाख रुपये होते हैं. वहीं भारत में यह कार 11.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर बेची जा रही है.
किआ कार्निवल
आपको जानकर हैरानी होगी कि साउथ कोरियन कार निर्माता किआ अपनी लग्जरी एमपीवी किआ कार्निवल को पाकिस्तान में भी बेचती है और भारत में भी बेचती है. जहां भारत में किआ कार्निवल को 30.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर बेचा जा रहा है, वहीं पाकिस्तान में इस कार को 1.56 करोड़ पाकिस्तानी रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचा जा रहा है, जो भारतीय मुद्रा के हिसाब से करीब 45.71 लाख रुपये होता है.
टोयोटा फॉर्च्यूनर
अब बात करते हैं ऑफ-रोडिंग के साथ-साथ लग्जरी के शौकीन लोगों की पहली पसंद टोयोटा फॉर्च्यूनर के बारे में तो भारत की तरह ही पाकिस्तान में भी फॉर्च्यूनर और फॉर्च्यूनर लेजेंडर दोनों को बेचा जा रहा है. जहां भारत में फॉर्च्यूनर की शुरुआती कीमत 32.59 लाख रुपये और फॉर्च्यूनर लेजेंडर की शुरुआती कीमत 42.82 लाख रुपये है, वहीं पाकिस्तान में फॉर्च्यूनर की कीमत 1.58 करोड़ पाकिस्तानी रुपये (46.30 लाख रुपये) से शुरू होती है, वहीं फॉर्च्यूनर लेजेंडर को वहां 2.01 करोड़ पाकिस्तानी रुपये (58.99 लाख रुपये) में बेचा जा रहा है.