ETV Bharat / business

P7 Sold Record: दुबई में कार नंबर प्लेट पी7 रिकॉर्ड 5.5 करोड़ दिरहम में बिका - नंबर प्लेट P7 को Dh55 मिलियन में बेचा गया

दुबई में मोस्ट नोबल नंबर्स की नीलामी में वाहन नंबर प्लेट P7 को Dh55 मिलियन में बेचा गया और एक नया रिकॉर्ड बनाया (New record set as car number plate P7 sells) गया.

Car number plate P7 sold for record 55 million dirhams in Dubai
दुबई में कार नंबर प्लेट पी7 रिकॉर्ड 5.5 करोड़ दिरहम में बिका
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 6:15 PM IST

Updated : Apr 9, 2023, 8:37 PM IST

दुबई: दुबई में 'मोस्ट नोबल नंबर्स' की निलामी में कार का नंबर प्लेट पी7 रिकॉर्ड 5.5 करोड़ दिरहम लगभग 1,22,61,44,700 रुपए में (Car number plate P7 sold for record 55 million) बिका. शनिवार रात हुई निलामी में 1.5 करोड़ दिरहम से बोली की शुरुआत की गई और कुछ ही सेकेंड में बोली तीन करोड़ दिरहम के पार पहुंच गई. एक समय 3.5 करोड़ दिरहम पर जाकर कुछ देर के लिए बोली रुक गई. यह बोली टेलीग्राम ऐप के संस्थापक और मालिक फ्रेंच एमिराती कारोबारी पावेल वालेरिविच डुरोव ने लगाई थी.

एक बार फिर तेजी से बढुती हुई बोली 5.5 करोड़ दिरहम पर पहुंच गई. यह बोली पैनल सात ने लगाई थी जिसने अपनी पहचान गुप्त रखने की इच्छा जाहिर की है. प्रत्येक बोली पर भीड़ ने जमकर तालियां बजाईं. जुमेरा के फोर सीजन नामक होटल में हुए इस कार्यक्रम में कई अन्य वीआईपी नंबर प्लेट और फोन नंबरों की भी नीलामी हुई. नीलामी से करीब 10 करोड़ दिरहम (2.7 करोड़ डॉलर) जुटाए गए जो रमजान के दौरान लोगों को खाना खिलाने के लिए दिए जाएंगे. कार प्लेटों और एक्सक्लुजिव मोबाइल नंबरों की नीलामी से कुल 9.792 करोड़ दिरहम मिले.
इस कार्यक्रम का आयोजन अमीरात ऑक्शन, दुबई के सड़क एवं परिवहन प्राधिकरण और दूरसंचार कंपनियों एतिसलात तथा डू द्वारा किया गया था. 'पी 7' सूची में सबसे ऊपर रहा. दरअसल बोली लगाने वालों में कई लोग 2008 के मौजूदा रिकॉर्ड को तोड़ना चाहते थे जब एक व्यवसायी ने अबू धाबी की नंबर 1 प्लेट के लिए 5.22 करोड़ दिरहम की बोली लगाई थी. इस नीलामी का पूरा पैसा 'वन बिलियन मील्स' अभियान को सौंप दिया जाएगा जिसकी स्थापना वैश्विक भूखमरी से निपटने के उद्देश्य से की गई थी. रमजान की दान भावना के अनुरूप, दुबई के उपराष्ट्रपति एवं शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद द्वारा की गई थी.
(आईएएनएस)

दुबई: दुबई में 'मोस्ट नोबल नंबर्स' की निलामी में कार का नंबर प्लेट पी7 रिकॉर्ड 5.5 करोड़ दिरहम लगभग 1,22,61,44,700 रुपए में (Car number plate P7 sold for record 55 million) बिका. शनिवार रात हुई निलामी में 1.5 करोड़ दिरहम से बोली की शुरुआत की गई और कुछ ही सेकेंड में बोली तीन करोड़ दिरहम के पार पहुंच गई. एक समय 3.5 करोड़ दिरहम पर जाकर कुछ देर के लिए बोली रुक गई. यह बोली टेलीग्राम ऐप के संस्थापक और मालिक फ्रेंच एमिराती कारोबारी पावेल वालेरिविच डुरोव ने लगाई थी.

एक बार फिर तेजी से बढुती हुई बोली 5.5 करोड़ दिरहम पर पहुंच गई. यह बोली पैनल सात ने लगाई थी जिसने अपनी पहचान गुप्त रखने की इच्छा जाहिर की है. प्रत्येक बोली पर भीड़ ने जमकर तालियां बजाईं. जुमेरा के फोर सीजन नामक होटल में हुए इस कार्यक्रम में कई अन्य वीआईपी नंबर प्लेट और फोन नंबरों की भी नीलामी हुई. नीलामी से करीब 10 करोड़ दिरहम (2.7 करोड़ डॉलर) जुटाए गए जो रमजान के दौरान लोगों को खाना खिलाने के लिए दिए जाएंगे. कार प्लेटों और एक्सक्लुजिव मोबाइल नंबरों की नीलामी से कुल 9.792 करोड़ दिरहम मिले.
इस कार्यक्रम का आयोजन अमीरात ऑक्शन, दुबई के सड़क एवं परिवहन प्राधिकरण और दूरसंचार कंपनियों एतिसलात तथा डू द्वारा किया गया था. 'पी 7' सूची में सबसे ऊपर रहा. दरअसल बोली लगाने वालों में कई लोग 2008 के मौजूदा रिकॉर्ड को तोड़ना चाहते थे जब एक व्यवसायी ने अबू धाबी की नंबर 1 प्लेट के लिए 5.22 करोड़ दिरहम की बोली लगाई थी. इस नीलामी का पूरा पैसा 'वन बिलियन मील्स' अभियान को सौंप दिया जाएगा जिसकी स्थापना वैश्विक भूखमरी से निपटने के उद्देश्य से की गई थी. रमजान की दान भावना के अनुरूप, दुबई के उपराष्ट्रपति एवं शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद द्वारा की गई थी.
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें: Tesla CEO Elon Musk को राहत, ऑटोपायलट सिस्टम से जुड़ी दुर्घटना मामले में मिली क्लीन चिट, जानें पूरा मामला

Last Updated : Apr 9, 2023, 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.