ETV Bharat / business

Ajay Goyal resigns : BYJU के CFO अजय गोयल ने ऑडिट पूरा करने के बाद दिया इस्तीफा, नितिन गोलानी को दिया गया अतिरिक्त प्रभार - BYJU CFO Ajay Goyal resigns

शैक्षिक प्रौद्योगिकी कंपनी बायजू के मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) अजय गोयल ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ऑडिट प्रक्रिया पूरी करने के बाद पद छोड़ दिया है. कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, शैक्षणिक जगत के दिग्गज प्रदीप कनकिया को वरिष्ठ सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है.(BYJU CFO Ajay Goyal resigns, Byjus New CFO Nitin Golani, Edtech startup BYJU, Pradeep Kanakia appointed as senior advisor)

Ajay Goyal resigns
अजय गोयल ने दिया इस्तीफा
author img

By PTI

Published : Oct 24, 2023, 12:01 PM IST

नई दिल्ली : शैक्षिक प्रौद्योगिकी कंपनी बायजू के मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) अजय गोयल (Ajay Goel) ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ऑडिट प्रक्रिया पूरी करने के बाद पद छोड़ दिया है. कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, शैक्षणिक जगत के दिग्गज प्रदीप कनकिया को वरिष्ठ सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है. कंपनी के अध्यक्ष (वित्त) नितिन गोलानी (Nitin Golani) को कंपनी के वित्त कार्य को संभालने के लिए भारत के मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) के रूप में अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.

अजय गोयल ने कहा कि मैं बायजू के संस्थापकों तथा सहकर्मियों को तीन महीने में वित्त वर्ष 2022 का ऑडिट तैयार करने में मदद करने के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं बायजू में एक छोटे लेकिन प्रभावशाली कार्यकाल के दौरान मिले समर्थन की सराहना करता हूं. कंपनी वित्त वर्ष 2022 के लिए वित्तीय परिणाम घोषित करने के लिए लंबे समय से कुछ मंजूरी का इंतजार कर रही है.

बता दें इसी साल अप्रैल महीने में बायजूस ने अजय गोयल को चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नियुक्त किया था . इसके पीछे कंपनी का मकसद वित्तीय संचालन को मजबूत करना और असंख्य समस्याओं के बीच लाभ हासिल करना था. मालूम हो, वेदांता, जेई, कोका कोला और नेस्ले जैसी कंपनियों के साथ अजय गोयल काम कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें-

Byjus New CFO: बायजूस ने अजय गोयल को सीएफओ के रूप में किया नियुक्त

Byjus Layoff : 3500 इम्पलायज को निकाल सकती है बायजू, नोटिस पीरियड पर 1000 कर्मचारी

नई दिल्ली : शैक्षिक प्रौद्योगिकी कंपनी बायजू के मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) अजय गोयल (Ajay Goel) ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ऑडिट प्रक्रिया पूरी करने के बाद पद छोड़ दिया है. कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, शैक्षणिक जगत के दिग्गज प्रदीप कनकिया को वरिष्ठ सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है. कंपनी के अध्यक्ष (वित्त) नितिन गोलानी (Nitin Golani) को कंपनी के वित्त कार्य को संभालने के लिए भारत के मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) के रूप में अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.

अजय गोयल ने कहा कि मैं बायजू के संस्थापकों तथा सहकर्मियों को तीन महीने में वित्त वर्ष 2022 का ऑडिट तैयार करने में मदद करने के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं बायजू में एक छोटे लेकिन प्रभावशाली कार्यकाल के दौरान मिले समर्थन की सराहना करता हूं. कंपनी वित्त वर्ष 2022 के लिए वित्तीय परिणाम घोषित करने के लिए लंबे समय से कुछ मंजूरी का इंतजार कर रही है.

बता दें इसी साल अप्रैल महीने में बायजूस ने अजय गोयल को चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नियुक्त किया था . इसके पीछे कंपनी का मकसद वित्तीय संचालन को मजबूत करना और असंख्य समस्याओं के बीच लाभ हासिल करना था. मालूम हो, वेदांता, जेई, कोका कोला और नेस्ले जैसी कंपनियों के साथ अजय गोयल काम कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें-

Byjus New CFO: बायजूस ने अजय गोयल को सीएफओ के रूप में किया नियुक्त

Byjus Layoff : 3500 इम्पलायज को निकाल सकती है बायजू, नोटिस पीरियड पर 1000 कर्मचारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.