नई दिल्ली : स्पाइसजेट ने शुक्रवार को कहा कि उसने क्रेडिट सुइस को 1.5 मिलियन डॉलर ट्रांसफर करके सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का अनुपालन किया है. इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने वैश्विक निवेश बैंक और वित्तीय सेवा फर्म को बकाया भुगतान करने में चूक के लिए स्पाइसजेट के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अजय सिंह को कड़ी चेतावनी जारी की थी.
एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा-
'स्पाइसजेट लिमिटेड ने क्रेडिट सुइस को 1.5 मिलियन डॉलर भेजकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पालन किया है. भुगतान गुरुवार को किया गया.'
स्पाइसजेट को हर महीने पांच लाख डॉलर का करना था भुगतान
न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की पीठ ने बजट एयरलाइन को डिफॉल्ट राशि में से अतिरिक्त 1 मिलियन डॉलर के साथ 15 सितंबर तक 5 लाख डॉलर की मासिक किस्त जमा करने का आदेश दिया था. पिछले साल, स्पाइसजेट द्वारा क्रेडिट सुइस को हर महीने पांच लाख डॉलर का भुगतान करने का वादा करने के बाद शीर्ष अदालत ने एयरलाइंस को परिसमापन से वापस ले लिया था.
स्पाइसजेट और सुइस के बीच हुआ था समझौता
पिछले साल मई में दोनों पक्षों के बीच एक समझौता हुआ, जिसके अनुसार स्पाइसजेट को प्रत्येक महीने की 15 तारीख तक पांच लाख डॉलर की राशि का भुगतान करना होगा. इस समझौते को सुप्रीम कोर्ट ने भी अपना समर्थन दिया था. बता दें स्पाइसजेट के शेयर 1.56 फीसदी या 0.60 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 38.98 रुपये पर कारोबार कर रहा था. कंपनी का मार्केट कैप (Market Cap) 2.67 करोड़ रुपये है. कंपनी के स्टॉक्स ने 45.35 रुपये पर 52 सप्ताह का हाई लेवल टच किया था.
![SpiceJet](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15-09-2023/19518637_spicejet.jpg)