नई दिल्ली : एअर इंडिया (Air India) ने मंगलवार को एयरबस और बोइंग से सूचीबद्ध मूल्य पर करीब 70 अरब डॉलर में 470 विमानों की खरीद के करार पर हस्ताक्षर किए.
टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने इस साल फरवरी में कहा था कि वह बड़े आकार वाले विमानों सहित कुल 470 विमान इन दोनों विमान विनिर्माताओं से खरीदेगी.
एयरलाइन ने बयान में कहा, 'इस पक्के ऑर्डर में 34 ए350-1,000, छह ए350-900, 20 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर और 10 बोइंग 777 एक्स बड़े विमानों के अलावा 140 एयरबस ए320 नियो, 70 एयरबस ए321 नियो और 190 बोइंग 737 मैक्स छोटे आकार के विमान शामिल हैं.'
इस खरीद करार पर पेरिस एयर शो से इतर हस्ताक्षर किए गए. एअर इंडिया ने कहा कि यह करार उसके द्वारा फरवरी में घोषित 70 अरब डॉलर (सूचीबद्ध मूल्य पर आधारित) के बेड़ा विस्तार कार्यक्रम का अगला कदम है.
एअर इंडिया को इसी साल एयरबस ए350 के साथ नए विमानों की आपूर्ति शुरू होगी. कंपनी ने कहा कि ज्यादातर विमान 2025 के मध्य से मिलने शुरू होंगे.
टाटा संस और एअर इंडिया के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा, 'इस ऐतिहासिक कदम से दीर्घावधि की वृद्धि और सफलता की दिशा में एअर इंडिया की स्थिति और मजबूत हुई है. हमें पूरी उम्मीद है कि हम एक साथ आकर दुनिया के समक्ष आधुनिक विमानन का प्रतिनिधित्व करेंगे.'
एअर इंडिया ने अपने बेड़े और नेटवर्क विस्तार में तेजी लाने के लिए पहले ही लीज पर लिए गए 11 बी777 और 25 ए320 विमानों की डिलीवरी लेना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें- |
(पीटीआई-भाषा)