नई दिल्ली: अडाणी टोटल गैस ने ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट के साथ समझौता किया है. अडाणी ग्रुप ने ई-कॉमर्स की सप्लाई चेन में कार्बन फूटप्रिंट को कम करने के प्रयासों में सहायता के लिए फ्लिपकार्ट के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर साइन करने की घोषणा की है. अडाणी समूह की कंपनी फ्लिपकार्ट की स्विचिंग की डीकार्बोनाइजेशन जर्नी में सहायता करेगी.
बता दें कि अडाणी टोटल गैस ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि नेचुरल गैस और इलेक्ट्रिक वाहनों जैसे स्वच्छ फ्यूल ऑप्शन के लिए एमओयू हुआ है. एमओयू के तहत, एजीटीएल सोर्सिंग के बीच माल के प्राथमिक, माध्यमिक औरटेरिटरी मूवमेंट में कार्बन फूटप्रिंट को कम करने के अपने अप्रोच का समर्थन करने के लिए फ्लिपकार्ट के साथ काम करेगा. कंपनी ने कहा कि स्थान, गोदाम और ग्राहक के मदद के लिए फ्लिपकार्ट की हेल्प लेगी. एटीजीएल डीकार्बोनाइजिंग समाधान प्रदान करेगा, प्राकृतिक गैस सहित स्वच्छ फ्यूल विकल्पों पर स्विच करने और इलेक्ट्रिक वाहनों की शुरूआत के लिए फ्लिपकार्ट की यात्रा में सहायता करेगा.
अडाणी टोटल एनर्जीज ई-मोबिलिटी लिमिटेड (एटीईएल), एटीजीएल की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, गोदामों और लॉजिस्टिक्स स्थानों सहित फ्लिपकार्ट की ऑल इंडिया सप्लाई चेन में ईवी चार्जिंग बुनियादी ढांचे को तैनात करेगी. वहीं, आज यानी की 28 दिसंबर को कंपनी के कारोबार को देखे तो 0.81 फीसदी के गिरावट के साथ 991.00 रुपये पर कारोबार कर रहे है.