ETV Bharat / business

Adani Share Market : अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में मिला-जुला रुख -

शेयर मार्केट आज गिरावट के साथ खुला. हालांकि, अडाणी के शेयर में तेजी देखी गई. अडाणी एंटर प्राइजेज और अडाणी पोर्ट्स के शेयर में 10-10 फीसदी की तेजी आई. हालांकि, अडाणी टोटल गैस, अडाणी ट्रांसमिशन के शेयर में गिरावट दर्ज की गई.

Adani group of company
अडाणी समूह कंपनी
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 12:22 PM IST

नई दिल्ली : अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख देखने को मिला. अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 10 प्रतिशत चढ़ गया, जबकि समूह की कई अन्य कंपनियों के शेयरों में नुकसान था. अडाणी समूह ने अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों के जवाब में रविवार को 413 पृष्ठ की प्रतिक्रिया जारी की थी. इसके बाद सोमवार को हिंडनबर्ग ने अपने आरोपों पर कायम रहते हुए कहा कि अडाणी समूह धोखाधड़ी को राष्ट्रवाद से ढंक नहीं सकता.

सोमवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में समूह की ज्यादातर कंपनियों के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे. बीएसई पर अडाणी टोटल गैस का शेयर 20 प्रतिशत टूट गया. वहीं अडाणी ग्रीन एनर्जी 18.99 प्रतिशत, अडाणी पावर पांच प्रतिशत, अडाणी विल्मर पांच प्रतिशत और एनडीटीवी पांच प्रतिशत नीचे आ गए. अडाणी टोटल गैस, अडाणी ट्रांसमिशन और अडाणी ग्रीन एनर्जी सुबह के कारोबार में 17 प्रतिशत तक नीचे आ गईं. हालांकि, अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 10 प्रतिशत चढ़ गया और अडाणी पोर्ट्स में 10 प्रतिशत की तेजी आई.

अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 11.84 प्रतिशत चढ़ गया, जबकि एसीसी में 10 प्रतिशत का उछाल आया. पिछले सप्ताह मंगलवार से सोमवार सुबह तक के कारोबार में समूह की कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में 5.54 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है. अडाणी समूह की कंपनियों के शेयर सोमवार को 20 प्रतिशत तक टूटे थे. समूह की कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 4.17 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई थी. वैसे, शेयर बाजार आज गिरावट के साथ खुला. पिछले सप्ताह शेयर मार्केट में गिरावट दर्ज की गई थी.

ये भी पढ़ें : Adani Hindenburg Dispute: अडाणी ने 413 पन्नों का जवाब दिया, हिंडनबर्ग के आरोपों को भारत पर हमला बताया

नई दिल्ली : अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख देखने को मिला. अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 10 प्रतिशत चढ़ गया, जबकि समूह की कई अन्य कंपनियों के शेयरों में नुकसान था. अडाणी समूह ने अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों के जवाब में रविवार को 413 पृष्ठ की प्रतिक्रिया जारी की थी. इसके बाद सोमवार को हिंडनबर्ग ने अपने आरोपों पर कायम रहते हुए कहा कि अडाणी समूह धोखाधड़ी को राष्ट्रवाद से ढंक नहीं सकता.

सोमवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में समूह की ज्यादातर कंपनियों के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे. बीएसई पर अडाणी टोटल गैस का शेयर 20 प्रतिशत टूट गया. वहीं अडाणी ग्रीन एनर्जी 18.99 प्रतिशत, अडाणी पावर पांच प्रतिशत, अडाणी विल्मर पांच प्रतिशत और एनडीटीवी पांच प्रतिशत नीचे आ गए. अडाणी टोटल गैस, अडाणी ट्रांसमिशन और अडाणी ग्रीन एनर्जी सुबह के कारोबार में 17 प्रतिशत तक नीचे आ गईं. हालांकि, अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 10 प्रतिशत चढ़ गया और अडाणी पोर्ट्स में 10 प्रतिशत की तेजी आई.

अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 11.84 प्रतिशत चढ़ गया, जबकि एसीसी में 10 प्रतिशत का उछाल आया. पिछले सप्ताह मंगलवार से सोमवार सुबह तक के कारोबार में समूह की कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में 5.54 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है. अडाणी समूह की कंपनियों के शेयर सोमवार को 20 प्रतिशत तक टूटे थे. समूह की कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 4.17 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई थी. वैसे, शेयर बाजार आज गिरावट के साथ खुला. पिछले सप्ताह शेयर मार्केट में गिरावट दर्ज की गई थी.

ये भी पढ़ें : Adani Hindenburg Dispute: अडाणी ने 413 पन्नों का जवाब दिया, हिंडनबर्ग के आरोपों को भारत पर हमला बताया

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.