नई दिल्ली : अडाणी ग्रुप (Adani Group) का एनडीटीवी में हिस्सेदारी (NDTV shares) खरीदने के ऐलान के बाद एनडीटीवी शेयरों में तेजी से उछाल दर्ज की गई थी. लेकिन जैसे ही मंगलवार को इसकी तेजी थमी तो लगातार तीसरे दिन गुरुवार को इसमें लोअर सर्किट लग गया है. बीएसई पर इसके शेयर 24.40 रुपये यानी पांच फीसदी की गिरावट के साथ 463.80 रुपये के भाव तक फिसल चुके हैं. जबकि 6 सितंबर को यह 567.85 रुपये के रिकॉर्ड भाव पर पहुंचा था. इसका मतलब हुआ कि एनडीटीवी के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई से अब तक 18 फीसदी से अधिक फिसल चुका है और अडाणी ग्रुप के ओपन ऑफर को लेकर इसके शेयरों पर दबाव दिख रहा है.
वहीं, एनडीटीवी में 29.18 फीसदी हिस्सेदारी को अप्रत्यक्ष रूप से अधिग्रहण करने के अलावा अडाणी ग्रुप ने 26 फीसदी हिस्सेदारी ओपन ऑफर के जरिए प्रत्यक्ष रूप से खरीदने का ऐलान किया था. इस ऑफर की डिटेल्स अब सामने आ गई है. यह 17 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच खुला रहेगा. इस ऑफर के तहत 294 रुपये का शेयर प्राइस तय किया गया है. इस ऑफर का प्रबंधन कर रही जे.एम. फाइनेंशियल ने कहा कि इसके लिए ड्राफ्ट लेटर ऑफ ऑफर (DLOF) 7 सितंबर को सेबी के पास जमा कर दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि एशिया के सबसे अधिक और दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अडाणी (Gautam Adani) की अडाणी ग्रुप ने 23 अगस्त को एनडीटीवी की एक प्रमोटर एंटिटी आरआरपीआर का अधिग्रहण करने का ऐलान किया था जिसके पास एनडीटीवी में 29.18 फीसदी हिस्सेदारी है.
बता दें कि एनडीटीवी के शेयरों में लगातार अपर सर्किट से इसके भाव करीब 14 साल बाद 500 रुपये के पार पहुंच गए थे. 4 जनवरी 2008 को एनडीटीवी के शेयर 512 रुपये की ऊंचाई पर पहुंचे थे. उसके करीब 14 साल बाद 2 सितंबर 2022 को यह 500 के पार 515.20 रुपये के भाव पर पहुंचा. इसकी तेजी यहीं नहीं थमी, बल्कि यह 567.25 रुपये की ऊंचाई तक गया. लगातार अपर सर्किट के दौरान इसने निवेशकों की पूंजी डबल से अधिक बढ़ा दी थी.