नई दिल्ली: अडाणी ग्रीन एनर्जी के ओर से खबर मिली है. कंपनी ने मंगलवार को बताया कि उसने सीनियर लोन फैसिलिटी के माध्यम से 1.36 बिलियन डॉलर की फॉलो-ऑन फंडिंग को सील कर दिया है. जो कंस्ट्रक्शन फाइनेंसिंग फ्रेमवर्क के हिस्से के रूप में अब तक की सबसे बड़ी फाइनेंसिंग प्रोजेक्ट है. मार्च 2021 में प्रारंभिक फाइनेंसिंग प्रोजेक्ट के बाद से यह फंडिंग पूल को 3 बिलियन डॉलर तक बढ़ा देता है. अडाणी ग्रीन के निर्माण फाइनेंसिंग ढांचे को अंतरराष्ट्रीय बैंकों के एक संघ द्वारा समर्थित किया गया है.
![Adani Green energy](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05-12-2023/20188823_thu.png)
दुनिया का सबसे बड़ा रेनेवेबल एनर्जी पार्क
कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि ग्रीन लोन फैसिलिटी एजीईएल की आगामी ऐतिहासिक परियोजना - गुजरात के खावड़ा में स्थित दुनिया के सबसे बड़े नवीकरणीय ऊर्जा पार्क - की प्रगति को सुविधाजनक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है. कंपनी ने बताया कि कंस्ट्रक्शन फाइनेंसिंग फ्रेमवर्क का 3 अरब अमेरिकी डॉलर तक विस्तार एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है. इससे खावड़ा साइट के विकास को बढ़ावा मिलेगा, जो 17 गीगावॉट की उत्पादन क्षमता के साथ दुनिया का सबसे बड़ा रेनेवेबल एनर्जी पार्क बनने की ओर आगे बढ़ रहा है.
![Adani Green energy](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05-12-2023/20188823_thu-2.png)
आज का कारोबार
बीएसई सेंसेक्स पर शुरुआती कारोबार में अडाणी ग्रीन के शेयर 5.8 फीसदी बढ़कर 1,188.50 रुपये पर पहुंच गए. वहीं, एनएसई निफ्टी पर 17.79 फीसदी के बढ़त के साथ 1,323 पर कारोबार कर रहा है.