मुंबई : गौतम अडाणी के नेतृत्व वाली अडाणी समूह की इलेक्ट्रिसिटी कंपनी मुंबई में अपने नेटवर्क को और मजबूत करना चाहती है. जिसके लिए Adani Electricity शहर में दो नई ट्रांसमिशन लाइन बनाने के लिए 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कर रही है. कंपनी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि 2027 तक शहर के लिए जरूरी बिजली का 60 फीसदी नवीकरणीय ऊर्जा से प्राप्त किया जाएगा. इस तरह बिजली को अधिक हरित बनाने की दिशा में यह एक कदम है. इन दो नई ट्रांसमिशन लाइन में मेगालोपोलिस के उत्तरपूर्वी उपनगर में 84 सीकेएम खारघर (नवी मुंबई में) विखरोली लाइन और ठाणे-आरे कॉलोनी लाइन शामिल हैं. विखरोली लाइन 2025 तक तैयार हो जाएगी.
नाम उजागर ना करने की शर्त पर कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, 'उम्मीद है कि इस साल अक्टूबर से योजना पर काम शुरू हो जाएगा. ठाणे लाइन पर काम पहली लाइन के बाद शुरू होगा और 2027 में यह चालू होगी. उन्होंने आगे कहा 'हम इसके लिए 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेंगे, जिसमें से 1,700 करोड़ रुपये वित्त पोषित ऋण होंगे.'
बता दें, अडाणी समूह ने अपनी मूल कंपनी अडाणी ट्रांसमिशन की परियोजनाओं के जरिए भारी-भरकम कर्ज हासिल किया है. अंतरराष्ट्रीय ऋणदाताओं से 1,700 करोड़ रुपये का लोन प्राप्त हुआ है. जिसे समूह ने पिछले सप्ताह ही हासिल किया है.
ये भी पढ़ें- |
(भाषा)