मुंबई : जीडीपी के आंकड़े आने से पहले शुक्रवार को देश के शेयर बाजार में बिकवाली का भारी दबाव रहा. विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट आई.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1652.47 अंक या 3.24 फीसदी की गिरावट के साथ 49,386.84 पर कारोबार कर रहा था.
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 464.55 अंकों या 3.08 फीसदी की गिरावट के साथ 14,632.80 अंक पर कारोबार कर रहा था.
पढ़ें- स्टेनलेस स्टील पर आयात शुल्क हटाने से प्रभावित होंगे घरेलू उद्योग
जानकार बताते हैं कि बांडों की यील्ड बढ़ने से अमेरिकी बाजारों में बिकवाली का दबाव रहा जिसका असर एशियाई बाजारों पर देखा जा रहा है.
चालू वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े आज (शुक्रवार) जारी होने वाले हैं. पहली तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर में 23.9 फीसदी की गिरावट रही थी जबकि दूसरी तिमाही में 7.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी.