मुंबई: वैश्विक और एशियाई बाजार के सकारात्मक संकेतों के बीच सोमवार को बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में बढ़त देखी गयी. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 250 अंक से अधिक की तेजी रही और निफ्टी 11,900 अंक के पार चला गया.
सेंसेक्स 11:40 बजे सौ अंकों की बढ़त के साथ 39,716.29 पर ट्रेड कर रहा था. वहीं निफ्टी भी इस समय 30.80 अंकों की बढ़त बना 11,901.45 पर कारोबार कर रही थी.
बीएसई का 30 कंपनियों वाला शेयर सूचकांक सेंसेक्स 39,979.48 अंक के उच्चतम स्तर पर गया और अभी 272.07 अंक अथवा 0.69 प्रतिशत की तेजी के साथ 39,887.97 अंक पर चल रहा है.
ये भी पढ़ें- बजट 2019: बैंकिंग क्षेत्र के सुधार की रूपरेखा पर दी जा सकती है जानकारी
इसी तरह एनएसई निफ्टी 76.25 अंक अथवा 0.64 प्रतिशत बढ़कर 11,964.90 अंक पर चल रहा है.शुक्रवार को सेंसेक्स 39,615.90 अंक पर और निफ्टी 11,870.85 अंक पर बंद हुआ.
ब्रोकरों के अनुसार अमेरिका के मेक्सिको पर कर लगाने को टालने से वैश्विक व्यापार युद्ध की चिंताओं के कम होने और अन्य एशियाई बाजारों में सकारात्मक धारणा से घरेलू बाजारों में तेजी का रुख देखा गया.