मुंबई: घरेलू इक्विटी बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में गुरुवार दोपहर को आरबीआई दर में कटौती के बावजूद भारी गिरावट दर्ज की गई.
30 शेयरों वाला सूचकांक 566.32 अंक या 1.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39,517.22 पर और निफ्टी 179.25 अंकों या 1.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,842.40 पर कारोबार कर रहा था.
ये भी पढ़ें: आरटीजीएस, एनईएफटी लेनदेन पर आरबीआई ने शुल्क हटाया; बैंकों को देना होगा ग्राहकों को लाभ
कारोबारियों के अनुसार, आरबीआई द्वारा बेंचमार्क उधार दर को नौ साल के निचले स्तर 5.75 प्रतिशत पर ले जाने के बाद निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई.
इस वर्ष तीसरी बार बेंचमार्क लेंडिंग दरों में कमी करते हुए, आरबीआई ने गुरुवार को अपनी रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की और कहा कि इसकी भविष्य की मौद्रिक नीति का रुख अधिक व्यवस्थित होगा.
घरेलू गतिविधियों में सुस्ती और वैश्विक व्यापार युद्ध में तेजी के कारण केंद्रीय बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए आर्थिक विकास का अनुमान 7 प्रतिशत तक घटा दिया.