नई दिल्ली : देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने बुधवार को चालू वित्त वर्ष (current financial year) की पहली तिमाही में स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ (standalone net profit ) में 55 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6,504 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की. बैंक को 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही में 4,189.34 करोड़ रुपए का लाभ हुआ है.
रेग्युलेटरी फाइलिंग (regulatory filing) के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की स्टैंडअलोन कुल आय 2021-22 की पहली तिमाही में बढ़कर 77,347.17 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 74,457.86 करोड़ रुपये थी.
कुल अग्रिमों में से बैंक की गैर-निष्पादित संपत्तियां (non-performing assets) जून के अंत में घटकर 5.32 प्रतिशत हो गई, जो पिछले साल जून के अंत में 5.44 प्रतिशत थी.
इसी तरह एनपीए भी जून 2020 में घटकर 1.7 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले 1.8 प्रतिशत था.
पढ़ें - Maharashtra Board 12th Result : महाराष्ट्र में 12वीं के नतीजे घोषित, 99.63 फीसदी हुए पास
संयुक्त आधार पर एसबीआई का शुद्ध लाभ भी 55 प्रतिशत बढ़कर 7,379.91 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,776.50 करोड़ रुपये था.
वहीं, पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 87,984.33 करोड़ रुपये की तुलना में कुल आय बढ़कर 93,266.94 करोड़ रुपये हो गई है.