ETV Bharat / business

अमेरिकी चुनाव की अनिश्चितता से टूटा रुपया, आया 2 महीने के निचले स्तर पर - अमेरिकी डॉलर

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 74.74 पर खुला, और कारोबार के अंत में 74.76 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 35 पैसे की गिरावट को दर्शाता है.

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 35 पैसे टूटा, 74.76 पर बंद
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 35 पैसे टूटा, 74.76 पर बंद
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 4:38 PM IST

Updated : Nov 4, 2020, 7:51 PM IST

मुंबई: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले डॉलर के रुख में मजबूती के चलते रुपया बुधवार को 35 पैसे गिरकर 74.76 (अनंतिम) रुपये प्रति अमेरिकी डॉलर के स्तर पर बंद हुआ.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 74.74 पर खुला, और कारोबार के अंत में 74.76 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 35 पैसे की गिरावट को दर्शाता है. रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.41 पर बंद हुआ था.

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव की मतगणना में पूर्व उप राष्ट्रपति एवं डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन आगे चल रहे हैं लेकिन उनके प्रतिद्वंद्वी एवं रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी कांटे की टक्कर जारी है.

ताजा रिपोर्टों में 538 'इलेक्टोरल कॉलेज सीट' में से बाइडेन के 220 और ट्रंप के 213 पर जीत दर्ज करने का दावा किया गया है.

ये भी पढ़ें: मोदी के साथ गुरुवार को वैश्विक निवेशक वार्ता में हिस्सा लेंगे टाटा और अंबानी

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.35 प्रतिशत बढ़कर 93.88 पर पहुंच गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को सकल आधार पर 2,274.40 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.38 प्रतिशत बढ़कर 39.86 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले डॉलर के रुख में मजबूती के चलते रुपया बुधवार को 35 पैसे गिरकर 74.76 (अनंतिम) रुपये प्रति अमेरिकी डॉलर के स्तर पर बंद हुआ.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 74.74 पर खुला, और कारोबार के अंत में 74.76 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 35 पैसे की गिरावट को दर्शाता है. रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.41 पर बंद हुआ था.

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव की मतगणना में पूर्व उप राष्ट्रपति एवं डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन आगे चल रहे हैं लेकिन उनके प्रतिद्वंद्वी एवं रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी कांटे की टक्कर जारी है.

ताजा रिपोर्टों में 538 'इलेक्टोरल कॉलेज सीट' में से बाइडेन के 220 और ट्रंप के 213 पर जीत दर्ज करने का दावा किया गया है.

ये भी पढ़ें: मोदी के साथ गुरुवार को वैश्विक निवेशक वार्ता में हिस्सा लेंगे टाटा और अंबानी

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.35 प्रतिशत बढ़कर 93.88 पर पहुंच गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को सकल आधार पर 2,274.40 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.38 प्रतिशत बढ़कर 39.86 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 4, 2020, 7:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.