ETV Bharat / business

एनएसई नौ कंपनियों की सूचीबद्धता समाप्त करेगा - rupee

एनएसई लैंको इंफ्राटेक और मोजर बेयर के अलावा अमर रेमेडीज, सुप्रीम टेक्स मार्ट, सैमटेल कलर, हिंदुस्तान डोर-ओलिवर, सर्वलक्ष्मी पेपर, एलएमएल और हानुंग टॉयज एंड टेक्सटाइल्स को गैर-सूचीबद्ध करेगा.

एनएसई नौ कंपनियों की सूचीबद्धता समाप्त करेगा
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 5:01 PM IST

नई दिल्ली: प्रमुख शेयर बाजार नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) 17 अक्टूबर से लैंको इंफ्राटेक और मोजर बेयर समेत नौ कंपनियों की सूचीबद्धता समाप्त करेगा.

एनएसई लैंको इंफ्राटेक और मोजर बेयर के अलावा अमर रेमेडीज, सुप्रीम टेक्स मार्ट, सैमटेल कलर, हिंदुस्तान डोर-ओलिवर, सर्वलक्ष्मी पेपर, एलएमएल और हानुंग टॉयज एंड टेक्सटाइल्स को गैर-सूचीबद्ध करेगा.

शेयर बाजार के अनुसार ये नौ कंपनियां परिसमापन की प्रक्रिया में है. एनएसई ने एक परिपत्र में कहा कि उसने 17 अक्टूबर 2018 से इन कंपनियों के इक्विटी शेयरों की सूचीबद्धता समाप्त करने का निर्णय किया है.

ये भी पढ़ें- उद्योग जगत को और प्रोत्साहन दे सरकार, व्यक्तिगत आयकर की दरें कम करे: गोदरेज

शेयर बाजार पिछले कुछ महीनों से उन कंपनियों की सूचीबद्धता समाप्त कर रहा है जो छह महीने से अधिक समय से निलंबित हैं और कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार वे परिसमापन प्रक्रिया के अंतर्गत हैं.

एनएसई ने सितंबर में अनिवार्य गैर-सूचीबद्धता नियमन के तहत 14 कंपनियों की सूचीबद्धता समाप्त की थी.

नई दिल्ली: प्रमुख शेयर बाजार नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) 17 अक्टूबर से लैंको इंफ्राटेक और मोजर बेयर समेत नौ कंपनियों की सूचीबद्धता समाप्त करेगा.

एनएसई लैंको इंफ्राटेक और मोजर बेयर के अलावा अमर रेमेडीज, सुप्रीम टेक्स मार्ट, सैमटेल कलर, हिंदुस्तान डोर-ओलिवर, सर्वलक्ष्मी पेपर, एलएमएल और हानुंग टॉयज एंड टेक्सटाइल्स को गैर-सूचीबद्ध करेगा.

शेयर बाजार के अनुसार ये नौ कंपनियां परिसमापन की प्रक्रिया में है. एनएसई ने एक परिपत्र में कहा कि उसने 17 अक्टूबर 2018 से इन कंपनियों के इक्विटी शेयरों की सूचीबद्धता समाप्त करने का निर्णय किया है.

ये भी पढ़ें- उद्योग जगत को और प्रोत्साहन दे सरकार, व्यक्तिगत आयकर की दरें कम करे: गोदरेज

शेयर बाजार पिछले कुछ महीनों से उन कंपनियों की सूचीबद्धता समाप्त कर रहा है जो छह महीने से अधिक समय से निलंबित हैं और कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार वे परिसमापन प्रक्रिया के अंतर्गत हैं.

एनएसई ने सितंबर में अनिवार्य गैर-सूचीबद्धता नियमन के तहत 14 कंपनियों की सूचीबद्धता समाप्त की थी.

Intro:Body:

rupee


Conclusion:

For All Latest Updates

TAGGED:

rupee
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.