नई दिल्ली: शेयर बाजारों में तेजी के बीच अक्टूबर महीने में म्यूचुअल फंड उद्योग में छह लाख से अधिक नये निवेशक खाते जुड़ें. पिछले तीन महीने में अक्टूबर में यह सबसे ज्यादा नये निवेशक खाते खुले हैं.
म्यूचुअल फंड उद्योग ने सितंबर में 3.45 लाख नये खाते, अगस्त में 4.8 लाख नये खाते तथा जुलाई में 10 लाख से अधिक नये खाते जोड़े थे.
ये भी पढ़ें- आरबीआई के रेपो दर में 1.10 प्रतिशत की कटौती के बावजूद औसत ब्याज दर बढ़ी
अक्टूबर निवेशक खातों की संख्या 8,62,56,880 हुई
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर महीने में निवेशक खातों की संख्या बढ़कर 8,62,56,880 पर पहुंच गयी. सितंबर अंत में इनकी संख्या 8,56,26,244 रही थी. यह 6.3 लाख नये खातों की वृद्धि है. उल्लेखनीय है कि आलोच्य माह के दौरान बीएसई का सेंसेक्स करीब चार प्रतिशत मजबूत हुआ है.
म्यूचुअल फंड उद्योग ने अक्टूबर में जोड़े छह लाख खाते - mutual fund industry
म्यूचुअल फंड उद्योग ने सितंबर में 3.45 लाख नये खाते, अगस्त में 4.8 लाख नये खाते तथा जुलाई में 10 लाख से अधिक नये खाते जोड़े थे.
नई दिल्ली: शेयर बाजारों में तेजी के बीच अक्टूबर महीने में म्यूचुअल फंड उद्योग में छह लाख से अधिक नये निवेशक खाते जुड़ें. पिछले तीन महीने में अक्टूबर में यह सबसे ज्यादा नये निवेशक खाते खुले हैं.
म्यूचुअल फंड उद्योग ने सितंबर में 3.45 लाख नये खाते, अगस्त में 4.8 लाख नये खाते तथा जुलाई में 10 लाख से अधिक नये खाते जोड़े थे.
ये भी पढ़ें- आरबीआई के रेपो दर में 1.10 प्रतिशत की कटौती के बावजूद औसत ब्याज दर बढ़ी
अक्टूबर निवेशक खातों की संख्या 8,62,56,880 हुई
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर महीने में निवेशक खातों की संख्या बढ़कर 8,62,56,880 पर पहुंच गयी. सितंबर अंत में इनकी संख्या 8,56,26,244 रही थी. यह 6.3 लाख नये खातों की वृद्धि है. उल्लेखनीय है कि आलोच्य माह के दौरान बीएसई का सेंसेक्स करीब चार प्रतिशत मजबूत हुआ है.
नई दिल्ली: शेयर बाजारों में तेजी के बीच अक्टूबर महीने में म्यूचुअल फंड उद्योग में छह लाख से अधिक नये निवेशक खाते जुड़ें. पिछले तीन महीने में अक्टूबर में यह सबसे ज्यादा नये निवेशक खाते खुले हैं.
म्यूचुअल फंड उद्योग ने सितंबर में 3.45 लाख नये खाते, अगस्त में 4.8 लाख नये खाते तथा जुलाई में 10 लाख से अधिक नये खाते जोड़े थे.
ये भी पढ़ें-
अक्टूबर निवेशक खातों की संख्या 8,62,56,880 हुई
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर महीने में निवेशक खातों की संख्या बढ़कर 8,62,56,880 पर पहुंच गयी. सितंबर अंत में इनकी संख्या 8,56,26,244 रही थी. यह 6.3 लाख नये खातों की वृद्धि है. उल्लेखनीय है कि आलोच्य माह के दौरान बीएसई का सेंसेक्स करीब चार प्रतिशत मजबूत हुआ है.
Conclusion: