मुंबई: कोरोना वायरस की वजह से वैश्विक अर्थव्यवस्था के मंदी की तरफ बढ़ने की आशंका बढ़ती जा रही है. इसी धारणा के बीच भारी उतार-चढ़ाव भरे सत्र में मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों में ढाई प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखी गयी.
बीएसई के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में कारोबार के दौरान 1,653 अंक के दायरे में उतार-चढ़ाव हुआ. अंतत: यह 810.98 अंक यानी 2.58 प्रतिशत गिरकर 30,579.09 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 230.25 अंक यानी 2.50 प्रतिशत गिरकर 8,967.05 अंक पर आ गया.
गिरावट वाले शेयर
सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी, इंफोसिस और भारतीय स्टेट बैंक में सर्वाधिक गिरावट रही.
तेजी वाले शेयर
कारोबार में हिंदुस्तान यूनिलीवर, हीरो मोटोकॉर्प, पावरग्रिड, मारुति सुजुकी और एशियन पेंट्स में तेजी रही.कारोबारियों ने कहा कि शुरुआत में सस्ते भाव पर निवेशकों की खरीदारी होने से शेयर बाजारों को तेजी मिली.
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस: 80 रुपये से घटकर 10 रुपये प्रति किलो हुआ चिकन
हालांकि, शेयर बाजार इस तेजी को बचा नहीं सके और कोरोना वायरस के कारण आर्थिक मंदी की आशंका में लुढ़क गये.
विदेशी बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट और दक्षिण कोरिया का कोस्पी गिरावट में रहा. हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की बढ़त में रहा.शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार तीन प्रतिशत तक की गिरावट में चल रहे थे.
डॉलर के मुकाबले रुपये में मामूली तेजी
इस बीच रुपया डॉलर की तुलना में मामूली तेजी के साथ 74.20 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा था.ब्रेंट क्रूड का वायदा 1.06 प्रतिशत गिरकर 29.73 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था.
सोना 40 हजार के नीचे, चांदी भी 734 रुपये टूटी
कमजोर वैश्विक रुख तथा रुपये की विनिमय दर में तेजी के साथ साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 80 रुपये टूटकर 39,719 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने मंगलवार को यह कहा. मूल्यवान धातु पिछले दिन 39,799 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 734 रुपये टूटकर 35,948 रुपये किलो पर आ गयी. पिछले कारोबार में यह 36,682 रुपये किलो पर बंद हुआ था.
(पीटीआई-भाषा)