नई दिल्ली : भारत में पिज्जा हट, केएफसी और कोस्टा कॉफी की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी देवयानी इंटरनेशनल ने अपने 1,838 करोड़ रुपये के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के तहत कीमत का दायरा 86-90 रुपये प्रति शेयर तय किया है.
कंपनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा तीन दिवसीय आईपीओ चार अगस्त को खुलेगा और छह अगस्त को बंद होगा.
आईपीओ के तहत 440 करोड़ रुपये के ताजा इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि प्रमोटर और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 155,333,330 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश इसमें शामिल है.
पढ़ें :- कॉग्निजेंट की कुल आय 41.8 प्रतिशत बढ़ी, इस साल एक लाख लोगों को करेगी भर्ती
कीमत के ऊपरी छोर पर कंपनी को आईपीओ से 1,838 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है.
(पीटीआई-भाषा)